T20 World Cup IND vs PAK:आज ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और पाकिस्तान ने भारत को 160 रनों का टारगेट थमा दिया। इस महासंग्राम में भारतीय गेंदबाज लय में दिखें जिनके आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज बेबस नजर आए। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया की शानदार फील्डिंग भी देखने को मिली जहां एक से एक नजारें दिखाई दिए।
टीम इंडिया के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने जबरदस्त फिटनेस दिखाई। उन्होंने विकेट के पीछे खड़े होकर ऐसी फील्डिंग करी की करोड़ों फैंस की जुबान पर वाओ…ला दिया।
पहले ओवर में दिखा नजारा
ये नजारा पहले ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिला जब भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी कर रहे थे तो बॉल टप्पा खाकर लेग की तरफ स्विंग हो गई। रिजवान ने बल्ला घुमाया लेकिन बॉल उन्हें छकाते हुए बाहर की तरफ उड़ गई।
जैसे ही विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने इस बॉल को बाउंड्री की तरफ जाते देखा तो शानदार डाइव लगा दी और एक हाथ से बॉल को रोक लिया। इतना ही नहीं कार्तिक की ये फील्डिंग देखकर कप्तान रोहित शर्मा भी दंग रह गए।
पंत की जगह डीके पर भरोसा
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत की जगह अनुभवी दिनेश कार्तिक पर भरोसा जताया है। देखा जाए तो कार्तिक एक बेहतरीन फिनिशर माने जाते हैं। और उन्हे कई मौंको पर कहते हुए भी सुना है कि इस वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने काफी तैयारी की है। निश्चित तौर पर कार्तिक की फील्डिंग उसी का एक नजारा है जो आज देखने को मिला है।