spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

T20 World Cup IND vs SA: जब SKY ने आकाश में भेज दी गेंद, कुछ इस तरह समझ ली गेंद की दिशा, देखें VIDEO

T20 World Cup IND vs SA: रविवार यानि 30 अक्टूबर को टीम इंडिया ने श्रीलंका के साथ अपना तीसरा मुकाबला खेला। भले ही भारत को अपने तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन भारतीय बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने क्रिकेटप्रेमियों को रोमांचित कर दिया। इस मुकाबले में सूर्या ने एक से एक नायाब शॉट खेले और खूब छक्के कूटे। उन्होंने अपनी नायाब बल्लेबाजी से क्रिकेट के गलियारों में चर्चा बटोर ली।

सूर्या कुमार का नायाब छक्का

बता दें कि भारत बल्लेबाजी कर रहा था और 17वें ओवर में केशव महाराज गेंदबाजी कर रहे थे जिनकी पांचवीं गेंद पर सूर्या चौका जड़ चुके थे। जैसे ही केशव ने इस ओवर की लास्ट बॉल डाली तो सूर्या ने पहले गेंद को पढ़ा जैसे ही बॉल ने टप्पा खाया सूर्या ने शॉट बनाने के लिए घुटना मोड़ा और विकेट पर आती गेंद को सिर के ऊपर से उठाकर लॉन्ग लेग की तरफ खतरनाक छक्का ठोक दिया।

The end of the first innings is near and it’s heading towards a 💥 finish!

Tune in to Star Sports & Disney+Hotstar to watch #INDvSA LIVE from ICC Men’s #T20WorldCup 2022.#BelieveInBlue pic.twitter.com/aQ8EFOPgSW

— Star Sports (@StarSportsIndia) October 30, 2022

ये देख केशव महाराज को यकीन करना मुश्किल हो गया कि विकेट पर आती सटीक बॉल को कोई छक्के में कैसे बदल सकता है।

सूर्या के अलावा बाकी बल्लेबाजी

अगर हम मैच की बात करें तो सूर्या के अलावा कोई भी बल्लेबाज इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सका। भारत के पांच विकेट महज 49 रन पर गिर गए थे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts