spot_img
Saturday, October 18, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    T20 World Cup NAM vs UAE:सूर्यकुमार यादव जैसा खतरनाक है UAE का ये बल्लेबाज, देखें VIDEO

    T20 World Cup NAM vs UAE: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानि 20 अक्टूबर को दसवां मुकाबला यूएई और नामीबिया के बीच खेला गया। मुकाबले में यूएई ने नामिबिया को 7 रनों से हराकर जीत अपने नाम कर ली। UAE के बल्लेबाजों की तेज तर्रार पारी के बदौलत टीम ने 20 ओवर में 148 रन बनाएं थे। वहीं मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जैसा कमाल देखने को मिला, जब यूएई के बल्लेबाज चुन्दंगापॉयल रिज़वान ने शानदार छक्का जड़ा। बल्ले का कनेक्शन इतना जबरदस्त था कि गेंद सीधे छक्के के लिए मैदान से बाहर दर्शकों के बीच जा गिरी यहां तक कि ये छक्का देखकर गेंदबाज भी हैरान रह गया।

    वसीम और रिजवान की जबरदस्त पारी

    यूएई की तरफ से चुन्दंगापॉयल रिज़वान 29 गेंदों में 3 चौके और 1 जबरदस्त छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली। वहीं मोहम्मद वसीम ने भी 50 रनों की पारी खेली। जिसमें 3 छक्के और 1 चौका शामिल रहा।

    मैच का हाल

    बता दें कि क्वालिफाइंग ग्रुप-ए के तहत खेले गए मुकाबले में UAE ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रनों का टारगेट दिया। नामीबिया की टीम टारगेट का पीछा नहीं कर पाई और 8 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी।

    ग्रुप में पहले स्थान पर श्रीलंका

    टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालिफाइंग Group-A के मैच अब खत्म हो गए हैं। इस ग्रुप में श्रीलंका ने नीदरलैंड को हराया और दूसरे मैच में UAE ने नामीबिया को हराया। इस हिसाब से ग्रुप में श्रीलंका 3 मैचों से 4 अंक लेकर पहले स्थान पर और नीदरलैंड ने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज की थी तो वो भी 4 अंक ले चुकी है लेकिन श्रीलंका पहले स्थान पर रहा।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts