spot_img
Sunday, August 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

T20 World Cup PAK vs ZIM: पाकिस्तान हजम नहीं कर पा रहा हार,वसीम अकरम ने कर दिया बड़ा खुलासा

T20 World Cup PAK vs ZIM:  पाकिस्तान को टी 20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी बार शिकस्त मिली है। पहले जहां पाकिस्तान को भारत ने मात दी थी तो वहीं दूसरी बार जिम्बाब्वे ने शिकस्त दी। इसके बाद पाकिस्तान के टीम चयन और परफॉर्मेंस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। यहां तक कि पाकिस्तानी फैंस टीम का मजाक उड़ा रहे हैं और ट्विटर पर मीम्स भी शेयर किए गए। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम चयन को लेकर पर्याप्त बुद्धिमान नहीं होने और पाकिस्तान की टीम से अनुभवी मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज शोएब मलिक को बाहर करने के लिए कप्तान बाबर आजम की कड़ी आलोचना की।

क्या बोले वसीम अकरम

बता दें कि अकरम ने कहा, “यही तो मैं बात कर रहा था। पिछले साल से पाकिस्तान से हर कोई जानता था कि मिडिल ऑर्डर थोड़ा कमजोर है। अगर मैं कप्तान होता तो कप्तान के रूप में मेरा अंतिम लक्ष्य विश्व कप जीतना होता।

Shoaib Malik ko Wasim Akram pe Defamation case karna chahiye😹🤣 pic.twitter.com/JpS0OXykTu

— Gss 🇮🇳 (@Gss_Views) October 28, 2022

Shoaib Malik ko Wasim Akram pe Defamation case karna chahiye😹🤣 pic.twitter.com/JpS0OXykTu

— Gss 🇮🇳 (@Gss_Views) October 28, 2022

पाकिस्तान कोई गली क्रिकेट टीम नहीं है

वसीम अकरम ने मिडिल ऑर्डर में शोएब मलिक के होने की बात कही है बता दें कि मलिक ने अपना आखिरी टी20 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इस पर अकरम ने कह दिया कि पाकिस्तान कोई गली क्रिकेट टीम नहीं है जहां कोई भी वरीयता के आधार पर टीम में आता है। बल्कि खुद अगर वो चयनकर्ता होते तो पहले ही दिन मलिक को मध्यक्रम में रखता।

Wasim Akram is such an opportunist. You have problems with him, don’t wait for the day he’s literally DOWN AND OUT to bring it up. Not cool https://t.co/8oRdXxso37

— Ezza (@EzzaSyed) October 28, 2022

बॉलिंग पर भी उठाए सवाल

इसके अलावा अकरम ने पाकिस्तान की गेंदबाजी पर भी सवाल उठाए और कहा कि जिम्बाब्वे के मध्यम तेज गेंदबाज लेंथ बॉल फेंकते रहे और हम यॉर्कर लेंथ की बॉलिंग करते रहे। जबकि ऑस्ट्रेलिया की पिच यॉर्कर-लेंथ गेंदों की गेंदबाजी के लिए अनुकूल नहीं है। इसलिए गेंद को उस लेंथ से मूव करने की कोशिश करनी चाहिए। इस विश्वकप के लिए हमें एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत है। ये कप्तान का काम है और उनका दृष्टिकोण होना चाहिए कि पिचों को ध्यान में रखते हुए विश्व कप के लिए टीम कैसे बनाई जाए।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts