T20 World Cup Semifinal IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने भारत को रौंद दिया। भारत की ये हार इतनी बड़ी है कि कोई हजम नहीं कर नहीं पा रहा है। क्योंकि सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार मिलना शर्मनाक तो है ही। अब इस हार के बाद कई सावल खड़े हो गए हैं यहां तक कि कप्तानी, गेंदबाजी और टीम मैनेजमेंट की सोच पर सवाल खड़े हो गए हैं।
टीम इंडिया की हार पर राहुल द्रविड़ का रिएक्शन
जब राहुल द्रविड़ से टीम की हार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होने ये हार निराशाजनक बताई है। उनकी कहना है कि हमने कोशिश की लेकिन हम जीत नहीं पाए, आज हम काफी अच्छे नहीं थे। इसलिए यहां से सुधार करने की जरूरत है।
विदेशी लीग में भारतीय प्लेयर्स का खेलना सही?
बता दें कि द्रविड़ से पूछा गया कि क्या वो बिग बैश लीग में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को यहां की परिस्थितियों के अभ्यस्त होने का सुझाव देते हैं तो कोच द्रविड ने कहा कि ये फैसला BCCI को करना है।
वैसे आपको बता दें कि भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के अलावा दुनिया की किसी टी20 लीग में नहीं खेलते हैं लेकिन बाकी देशों के खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं है। इसके अलावा इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले एलेक्स हेल्स ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश के टॉप खिलाड़ियों में शामिल हैं। भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी टी20 लीग में खेलने से खिलाड़ियों को मदद मिलेगी।
वैसे देखा जाए तो वर्ल्ड कप खेल रहे कई खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए BBL खेलना मुश्किल।