spot_img
Friday, October 17, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    T20 World Cup Virat Kohli:बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली के पास सुनहरा मौका, जानें बनाने होंगे कितने रन

    T20 World Cup Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज भारत का चौथा मुकाबला होना है जो कि बांग्लादेश के खिलाफ ए़डिलेड में खेला जाएगा। आज एक तरफ भारतीय टीम के पास प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर आने का मौका है तो दूसरी तरफ विराट कोहली के पास एक नया कीर्तिमान हासिल करने का सुनहरा मौका है। दरअसल विराट कोहली अगर इस मैच में 16 रन बनाते हैं तो वे टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

    इस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

    बता दें कि विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड कप में 1001 रन बनाए हैं और टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वे सिर्फ महेला जयवर्धान के पीछे हैं। महेला जयवर्धने के बल्ले से 2007 से लेकर 2014 टी20 वर्ल्ड कप तक कुल 1016 रन निकले थे। इस सूची में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम शामिल हैं। रोहित शर्मा के नाम 919 रन हैं।

    विराट सबसे तेज

    आपको बता दें कि महेला जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन 25 पारियों में बनाए थे लेकिन विराट कोहली ने सिर्फ 23 पारियों में ही इस कीर्तिमान को हासिल कर लिया है।

    पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी

    वैसे इस टूर्नामेंट में विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली थी। तो इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ भी 62 रन बनाए थे।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts