spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    T20 World Cup Rules: टी-20 वर्ल्ड कप मैच में बारिश या हो जाए टाई, तो क्या होगा? ये है ICC का नियम

    T20 World Cup Rules: ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है, जिसमें वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के लिए 16 टीमों के बीच जंग चलेगी आज श्रीलंका और नामीबिया के बीच पहला मैच खेला गया। वैसे तो हर किसी की नज़रें टिकी हैं कि इस बार चैम्पियन कौन बनता है, लेकिन जब टूर्नामेंट शुरू हुआ है तो उससे जुड़े नियमों को जानना भी जरूरी है।

    अगर मैच में हो गई बारिश

    अगर वर्ल्ड कप के मैच में बारिश आ जाए या कोई मैच टाई हो जाए तब क्या होगा? ICC ने टूर्नामेंट के लिए अलग-अलग नियम बनाए हैं जिनके अनुसार पहले क्वालिफाइंग राउंड और उसके बाद सुपर-12 स्टेज में प्वाइंट सिस्टम के अनुसार टीमें अपने मिशन में आगे बढ़ेंगी।

    क्या कहता है ICC का नियम?

    प्वाइंट सिस्टम के अनुसार

    टूर्नामेंट में किसी मैच में जीत पर 2 प्वाइंट मिलेंगे
    हार पर ज़ीरो प्वाइंट मिलेंगे
    कोई मैच टाई होता है, रद्द होता है या मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों में 1-1 प्वाइंट बांट दिया जाएगा
    क्वालिफाइंग और सुपर-12 राउंड के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं है यानी अगर मैच रद्द हुआ तो वह रद्द ही माना जाएगा।

    रिजर्व डे किन मैच के लिए है?

    ICC ने Reserve Day सिर्फ प्लेऑफ मुकाबलों के लिए रखे हैं यानी दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे है। अगर इन मैच के दिन बारिश आती है या किसी अन्य वजह से मैच नहीं होता है तो रिजर्व डे पर मुकाबला करवाया जाएगा। हालांकि कोशिश रहेगी कि मैच को उसी दिन पूरा करवाया जाए फिर चाहे ओवर कम करने पड़ें।

    बता दें कि अगर पांच ओवर भी फेंकने की स्थिति नहीं बनती है तब रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। अगर मैच अपने समय पर शुरू होता है और बीच में बारिश आ जाती है और मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाता है ऐसी स्थिति में रिजर्व डे पर वहीं से मैच आगे बढ़ेगा जहां रुका था।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts