spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    T20 World Cup WI VS ZIM: Johnson Charles ने मैच के दौरान टेक दिए घुटने, यूं गायब हो गई गेंद..देखें VIDEO

    T20 World Cup WI VS ZIM: टी20 वर्ल्ड कप में आज 19 अक्टूबर को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच क्वालिफाई मुकाबला खेला गया। अपने दूसरे मुकाबले में दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे आमने-सामने हुए। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग की।  

    जॉनसन चार्ल्स ने खेली दमदार पारी

    वेस्टइंडीज की तरफ से जॉनसन चार्ल्स ने दमदार पारी खेली। 36 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 45 रनों बनाए। अपनी पारी में जॉनसन चार्ल्स ने जिम्बाब्वे के गेंदबाद रेयान बर्ल की गेंद पर एक खतरनाक छक्का ठोका जो स्डेयिम में बहुत दूर जाकर गिरा। इसका वीडियो भी सामने आया है।

    रयान बर्ल जमकर धोया

    दरअसल जिम्बाब्वे के लिए रयान बर्ल 9वें ओवर में गेंदबाजी करने आए थे। जिसमें जॉनसन चार्ल्स ने घुटना टेका और लॉन ऑन पर छक्का जड़ दिया। ये छक्का देख गेंदबाज और विकेटकीपर सिर्फ गेंद को निहारते ही रहे गए।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts