Most T20 World Cup Winner Team: इस बार टी20 वर्ल्ड कप का 8वां सीजन ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा। वैसे तो वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू होगा जबकि सुपर-12 के मैच 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 से हुई थी, इसका पहला सीजन काफी रोमांचक रहा था जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम चैम्पियन बनी थी। सीजन तो सात हुए है लेकिन अब तक विजेता 6 ही मिले हैं।
वेस्टइंडीज ने दो बार खिताब जीता
अब तक के सभी सीजन में वेस्टइंडीज ही ऐसी अकेली ऐसी टीम है, जिसने T20 World Cup में अब तक दो बार खिताब जीता है। उसने पहला खिताब 2012 में और दूसरा खिताब 2016 में जीता था।
सभी वर्ल्ड कप चैम्पियंस की कहानी
2007, पहला सीजन
टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला गया था। तब एकदम युवा भारतीय टीम को ‘अंडरडॉग‘ समझा जा रहा था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया।
2009, दूसरा सीजन
टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सीजन की मेजबानी इंग्लैंड ने की थी। पहले सीजन की रनर-अप रही पाकिस्तान ने दूसरे सीजन में बाजी मार ली थी।
2010, तीसरा सीजन
तीसरा सीजन वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला गया था। इस बार क्रिकेट की जनक मानी जाने वाली इंग्लैंड टीम ने खिताब अपने नाम किया था। क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड का ये पहला वर्ल्ड कप खिताब रहा था।
2012, चौथा सीजन
टी20 वर्ल्ड कप का चौथा सीजन श्रीलंका की मेजबानी में हुआ और इस सीजन में वेस्टइंडीज ने बाजी मारी। इस
2014, पांचवां सीजन
टी20 वर्ल्ड कप के 5वें सीजन की मेजबानी इस बार बांग्लादेश ने की। इस बार एशियाई पिचों का फायदा श्रीलंका और भारत को मिला। जिसमें श्रीलंका ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
2016, छठा सीजन
टी20 वर्ल्ड कप का छठा सीजन भारत में ही कराया गया था। इस साल माना जा रहा था कि भारतीय टीम खिताब जीत सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बार वेस्टइंडीज ने दूसरी बार खिताब जीता था।
2021, सातवां सीजन
पांच साल के लंबे गैप के बाद टी20 वर्ल्ड कप का 7वां सीजन भारत की मेजबानी में UAE में खेला गया था। कोरोनाकाल में खेले गए इस सीजन में ऑस्ट्रेलियाई टीम चैम्पियन रही।
2022, आठवां सीजन
इस साल टी20 वर्ल्ड कप का ये सीजन इस बार ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा। ऐसे में फैन्स की नजरें मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम पर होंगी, जो इस बार मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार कोई नई टीम खिताब जीत पाती है या फिर कोई पुरानी चैम्पियन टीम ही फिर से इतिहास दोहराएगी।