spot_img
Thursday, August 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

T20 World Cup: गौतम गंभीर की टीम इंडिया को खास सलाह, बताया पाकिस्तान के खिलाफ कैसा हो गेम-प्लान?

T20 World Cup: 16 अक्टूबर से टी0 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने जा रहा है। हालांकि इस मेगा टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहले ही मुकाबले में सामना 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से मेलबर्न में होना है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में उसका लक्ष्य हार का बदला चुकता करने पर होगा।

आफरीदी से निपटना बड़ी चुनौती

T20 वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले बड़ी बात कही है। गंभीर ने कहा कि टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी का आक्रामक ढंग से सामना करना चाहिए न कि उसके सामने विकेट बचाने के बारे में सोचना चाहिए। बता दें कि घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर रहे आफरीदी को आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती माना जा रहा है।

खतरनाक गेंदबाज है अफरीदी: गंभीर

गौतम गंभीर ने बताया कि मुझे पता है कि वो खतरनाक गेंदबाज है लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को उसके खिलाफ रन बनाने ही होंगे। भारत के पास टॉप तीन या चार शानदार बल्लेबाज हैं जो आफरीदी के सामने रन बना सकते हैं।  वहीं दूसरी तरफ पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भारतीय गेंदबाजों को सलाह दी है कि बाबर आजम या मोहम्मद रिजवान को जगह मत दो। रिजवान पावरप्ले में काफी आक्रामक खेलते हैं जबकि बाबर को समय लगता है। हमें इनके खेल को समझकर गेंदबाजी करनी होगी।

रमीज राजा ने दिया ये अपडेट

बता दें कि शाहीन अफरीदी एशिया कप से तो बाहर थे लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने उनकी फिटनेस पर अपडेट दिया। राजा ने कहा कि टी20 विश्व कप के लिए अफरीदी पूरी तैयार हैं लेकिन उनकी ऑस्ट्रेलिया में दो अभ्यास मैचों में उनके प्रदर्शन पर एंट्री निर्भर करेगी। 17 और 19 अक्टूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में खेलेंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts