spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    T20 World Cup: वर्ल्ड कप से पहले PAK टीम की आधी ताकत खत्म! खेलता नहीं दिखेगा टीम इंडिया के सामने

    T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा जिसका सभी फैंस को कब से इंतजार है। अभी से ही इस मैच की काफी चर्चा देखने को मिल रही है। दरअसल अभी से ही भारत और पाकिस्तान की टीमों की ताकत और कमजोरियों की बात हो रही है। पिछले साल UAE  में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी और अब टीम इंडिया अपना बदला लेने के लिए बेताब है।

    PAK टीम की आधी ताकत खत्म!

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ही उसकी आधी ताकत खत्म हो चुकी है। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान का खतरनाक बल्लेबाज और टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन इस टी20 वर्ल्ड कप में खेलता नजर नहीं आएगा यानि फखर जमां इस बार खेलते नज़र नहीं आएंगे।

    इसलिए नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी

    बता दें कि फखर जमां घुटने की चोट के कारण इस साल टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया हुआ है। हालांकि फखर जमां स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल जरूर हैं।

    टीम इंडिया को दी थी कभी नहीं भूलने वाली हार

    गौरतलब है कि फखर जमां का टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलना भारत के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि वो फखर जमां ही थे जिन्होने टीम इंडिया को 2017 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में कभी नहीं भूलने वाली हार दी थी। फखर जमां ने भारत के खिलाफ 2017 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में 114 रनों की पारी खेली थी और भारत के हाथ से ICC Champions Trophy फिसल गई थी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts