Tri Series:न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को ट्राई सीरीज के एक मुकाबले में 9 विकेट से रौंद दिया। इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन ऐलन पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। इस मैच में उनके बल्ले से कुल 6 छक्के लगे तो वहीं पाकिस्तान की पारी में एक भी छक्का नहीं लगा। न्यूजीलैंड में ये 77 मैच में पहली टी20 पारी रही, जिसमें बल्लेबाज एक भी छक्का नहीं लगा पाए। तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऐलन ने कितने बेखौफ होकर बल्लेबाजी की।
तूफान बनें ऐलन
ऐलन की तूफानी पारी में पाकिस्तानी गेंदबाज तो उड़े ही साथ ही पवेलियन में बने कमरों में बैठे अंपायर भी इस कीवी बल्लेबाज के कहर से बचते नहीं दिखे। वो कैसे हुआ, इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है।
🔊 Into the umpires pavilion!
Follow play LIVE in NZ with @sparknzsport 🏏 #NZvPAK pic.twitter.com/q2SkRday0s
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 11, 2022
दरअसल ऐलन ने अपनी 62 रन की पारी में 6 लंबे-लंबे छक्के लगाए जिनमें से एक छक्का सीधा क्राइस्टचर्च स्टेडियम के भीतर बने अंपायरों के कमरे तक पहुंच गया। इसी वजह से अंपायर भी इस बल्लेबाज की पारी देखकर कहीं न कहीं दहशत में आ गए।
मैच का हाल
बात करें मैच की तो पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 23 गेंद रहते ही मैच जीत लिया। पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज इस मैच में कमाल नहीं दिखा सका