spot_img
Friday, August 22, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Umran Malik: जसप्रीत बुमराह की जगह उमरान मलिक ही क्यों, जानिए टीम को होगा क्या फायदा…

 Umran Malik: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना अभियान शुरू कर दिया है। टूर्नामेंट के लिए टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम को झटका लगा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। इसे लेकर फिलहाल BCCI ने कोई रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि इस रेस में अनुभवी मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और उमरान मलिक बने हुए हैं। हालांकि पूरी संभावना है कि स्टैंडबाय में शामिल शमी को मौका दिया जा सकता है।

उमरान मलिक के फायदे

अगर टीम में उमरान मलिक को मौका दिया जाता है तो भारतीय टीम को तीन बड़े फायदे हो सकते हैं। हो सकता है कि इस टूर्नामेंट में उमरान एक स्टार प्लेयर बनकर सामने आ सकते हैं लेकिन BCCI को उन पर दांव खेलना होगा। फैन्स भी जानना चाहते होंगे कि अगर उमरान को टीम में लिया जाता है, तो कौन से तीन बड़े फायदे हो सकते हैं।

पहला फायदा ये कि टीम इंडिया के पास ऐसा कोई एक्स्ट्रा पेस बॉलर नहीं है

इस बार IPL 2022 सीजन में सबसे तेज फेंकी गईं टॉप-5 बॉल में से तीन उमरान मलिक की थीं। उन्होंने 157 kmph, 155.6 kmph और 154.8 kmph की रफ्तार से गेंदें डाली थीं। ये कला दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह में भी नहीं है। भारतीय टीम को अपने बॉलिंग अटैक में वैरायटी रखनी चाहिए।

दूसरा फायदा बीच के ओवरों में खतरा बन सकते हैं उमरान मलिक

दरअसल टी20 फॉर्मेट में बुमराह को अक्सर कुछ ओवर पॉवरप्ले में और बाकी ओवर्स डेथ ओवर्स में करते हुए देखा जाता है। मगर उमरान आपको बीच के ओवरों में मजबूती दे सकते हैं। ये खिलाड़ी कप्तान के लिए एक तुरुप का इक्का साबित हो सकता है।

तीसरा फायदा रिस्क लेने पर ही अच्छे परिणाम की सोच सकेंगे

जैसे कि इस बार ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर वर्ल्ड कप खेलना है। ऐसे में सिराज को नजरअंदाज कर उमरान को लेना एक बड़ा रिस्क हो सकता है। क्योंकि सिराज को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव भी है लेकिन ये खासकर 2021-22 की टेस्ट सीरीज में रहा था। और वैसे सिराज का टी20 में हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है इस लिहाज से वो सिर्फ टेस्ट में बेस्ट हो सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts