spot_img
Saturday, October 25, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    US Open:यूएस ओपन में कार्लोस अल्कारेज ने रचा इतिहास, ये खिताब भी किया अपने नाम

    US OPEN 2022 कार्लेस अल्कारेज का फाइनल मुकाबला कैस्पर रूड से हुआ। टेनिस के इस मुकाबले में कार्लोसे ने रूड को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है। साथ ही एक और खिताब वो अपने नाम कर गए। दरअसल इस जीत के बाद कार्लोस मात्र 19 साल की उम्र में नंबर 1 रैंक हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। देखा जाए तो यूएस ओपन को 32 साल बाद सबसे युवा चैंपियन मिला है। कार्लोस ने यूएस ओपन के फाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड को 6-4, 2-6, 7-6 (1), 6-3 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता और पहली बार दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गए।

    ऐसा रहा अल्कारेज का रिएक्शन
    जैसे ही अल्कारेज ने खिताब अपने नाम किया वो पीठ के बल गिर गए और अपने हाथों को अपने चेहरे पर रख लिया। इसके बाद नेट फांदकर अपने प्रतिद्वंदी रुड को गले लगाने पहुंचे। दो हफ्ते तक चले इस टूर्नामेंट में अपने एक्रोबेटिक शॉट और एनर्जी के साथ प्रशंसकों को रोमांचित करने वाले अल्कारेज ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को पछाड़कर नंबर वन रैंक हासिल की है। 

    बता दें कि स्पेन के युवा टेनिस स्टार कार्लोस अल्कारेज और नॉर्वे के कास्पर रूड यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे।इस खिताबी मुकाबले को जो भी जीतता वो अपनी पहली ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी जीतने के साथ ही नंबर एक ताज भी हासिल करता जिस पाने में अल्कारेज कामयाब रहे। इसी के साथ यूएस ओपन का फाइनल मैच खत्म होने के बाद टेनिस जगत के दिग्गज राफेल नडाल ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही पहला ग्रैंड स्लैम जीतने और दुनिया का नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बनने पर कार्लोस अल्कारेज को बधाई दी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts