spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Virat Kohli: फैंस के सिर चढ़कर बोलती है किंग कोहली की दीवानगी, देख लीजिए फोटो

    Virat Kohli: पिछले मैच में विराट कोहली तीन शतक जड़ चुके हैं यानि विराट अपने पुराने फॉर्म में लौट चुके हैं। खास बात ये है कि विराट की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। इंडिया और श्रीलंका के बीच मैच खत्म होने के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसकी एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    फैंस ने छू लिए विराट के पैर

    आपको बता दें कि मैच खत्म होने के बाद इंडिया और श्रीलंका की टीमें मैच सेरेमनी के लिए ग्राउंड में पहुंची। इस दौरान विराट को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया था सभी ईवेंट खत्म होने के बाद जब विराट कोहली वापस पवेलियन लौट रहे थे तो तभी एक फैंस दौड़ता हुआ आया और उसने विराट के पैर छू लिए। विराट ने भी फैंस को उठाया और उसके साथ सेल्फी लेकर वापस भेजा जिससे वो बहुत खुश हुआ। अब विराट कोहली का ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    The craze for Virat Kohli in Kerala. pic.twitter.com/70DHg2OeK3

    — Johns. (@CricCrazyJohns) January 15, 2023

    The craze for Virat Kohli in Kerala. pic.twitter.com/70DHg2OeK3

    — Johns. (@CricCrazyJohns) January 15, 2023

    विराट ने पूरे किये 46 शतक

    अगर बात करें विराट के रिकॉर्ड की तो टीम इंडिया के स्टॉर बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने करियर का 46वां शतक लगाया। इस शतक के साथ ही विराट के इंटरनेशनल करियर में 74 शतक पूरे हो गए हैं और कोहली का ये भारतीय सरजमीं पर 21वां शतक था। दरअसल घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर 20 शतक के साथ टॉप पर थे। सचिन तेंदुलकर ने घर में 2011 में अपना आखिरी शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था लेकिन इस शतक के चलते कोहली ने उन्हें पछाड़ दिया है।

    जयवर्धने को भी पीछे छोड़ा

    इतना ही नहीं विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 166 रनों की शानदार पारी खेली। खास बात ये है कि इस मैच से पहले विराट कोहली 12,588 रनों के साथ छठे नंबर पर थे तो वहीं महेला जयवर्धने 12,650 रनों के साथ पांचवे नंबर पर थे। इस मैच में विराट ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts