spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Virat Kohli: विराट कोहली का दूसरे मुकाबले में कमबैक, कैच छोड़ा फिर इस तरह कर दिया रनआउट

    Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला गया जिसे बारिश की वजह से  8-8 ओवर का कर दिया गया। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में ही झटका दे दिया। फिर भारत की तरफ से बॉलिंग करने आए Akshar Patel की तीसरी बॉल पर ही विराट कोहली ने कमाल की फील्डिंग करते हुए रनआउट कर दिया। ये तब हुआ जब विराट कोहली से पहली ही बॉल पर कैच छूटा था। यानी किंग कोहली फॉर्म में वापसी कर गए हैं। 
    जहां पिछले मुकाबले में Camron Green ने भारत को बुरी तरह से धोया था तो वहीं इस मुकाबले में Virat Kohli की शानदार थ्रो ने ऑस्ट्रेलिया के Camron Green को सिर्फ 5 रन पर चलता कर दिया। विराट कोहली इस दौरान मिड ऑन पर खड़े थे, उनके हाथ में बॉल गई और उन्होंने रॉकेट की रफ्तार से बॉल बॉलिंग एंड की तरफ फेंकी और अक्षर पटेल ने तुरंत बॉल पकड़ते ही हिट कर दिया।

    RUN-OUT!

    First strike for #TeamIndia, courtesy the tag-team work between @imVkohli & @akshar2026! 👍 👍

    Australia lose Cameron Green. #INDvAUS

    Follow the match ▶️ https://t.co/LyNJTtkxVv

    Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvAUS match on @StarSportsIndia pic.twitter.com/j1h5bS1IVa

    — BCCI (@BCCI) September 23, 2022

    बाउंड्री पर छूटा था कोहली से कैच

    अक्षर पटेल के ओवर की पहली ही बॉल पर Camron Green ने बड़ा हिट खेला था जो सीधा बाउंड्री के पास गया। Long on पर विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे, बॉल काफी दूर थी लेकिन दौड़कर उसके पास तक पहुंचे और आखिरी में कैच छूट गया और चौका चला गया। हालांकि बारिश के कारण मैदान गीला था तो ये भी कैच छूटने की एक वजह रही क्योंकि कोई भी Player ऐसी Dive नहीं लगाना चाहेगा जिससे उसे चोट लगे क्योंकि आगे Worldcup भी है।  हालांकि कैच छूटने का ज्यादा बड़ा घाटा नहीं हुआ क्योंकि दो बॉल बाद ही कैमरून ग्रीन आउट हो गए।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts