spot_img
Sunday, October 19, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Virat Kohli: विराट कोहली ने खोली इस खिलाड़ी की पोल, जानें क्या कहा

    Virat Kohli: खेल में अक्सर मस्ती-मजाक चलता रहता है। ऐसे ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने ही एक ऐसे साथी खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है, जो अजीब तरह के कॉम्बिनेशन के साथ खाना खाता है। ये खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा है।

    कोहली ने किया खुलासा

    दरअसल विराट कोहली ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार किसी व्यक्ति को अजीब कॉम्बिनेशन के साथ खाना खाते हुए देखा है, तो वो ऋद्धिमान साहा है। ये विकेटकीपर दाल-चावल के साथ आइसक्रीम खाता है और एक रसगुल्ला पूरा निगल जाता है। 

    रोटी और सलाद के साथ अजीब कॉम्बिनेशन

    दरअसल, विराट कोहली ने यूट्यूब चैनल वन 8 कम्यूनसे कहा, अगर मैंने किसी को अनोखे कॉम्बिनेशन के साथ कुछ खाते हुए देखा है, तो वो ऋद्धिमान साहा है। एक बार मैंने गौर किया कि उसकी प्लेट में बटर चिकन, रोटी, सलाद और एक रसगुल्ला था। मैंने देखा कि उसने रोटी और सलाद की दो-तीन बाइट खाई, फिर पूरा रसगुल्ला खा गया। तब मैंने उससे पूछा ऋद्धि तुम ये क्या कर रहे हो? उसने मुझसे कहा कि वो इसी तरह से खाता है।

    इसके अलावा विराट ने ऋद्धिमान साहा को कई बार दाल-चावल के साथ आइसक्रीम खाते हुए भी देखा है। वो दो बाइट चावल की खाएगा और फिर आइसक्रीम खाता है।

    इस देश में कोहली का अनुभव बेहद खराब रहा

    इसके अलवा कोहली ने इस दौरान विदेश में अपने खाने के अनुभव को भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि पेरिस में उनका अनुभव बेहद खराब रहा है। उन्होंने बताया कि शाकाहारी लोगों के लिए पेरिस बुरे सपने की तरह होगी क्योंकि भाषा की भी सबसे बड़ी समस्या होती है। जबकि कोहली का खाने का अनुभव भूटान का सबसे शानदार रहा।

    वर्ल्ड कप में नजर आएंगे विराट कोहली

    बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय T20 World Cup 2022 के लिए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। जबकि ऋद्धिमान साहा टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts