spot_img
Sunday, August 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs BAN ODI: वनडे सीरीज में विराट कोहली के पास सुनहरा मौका,तोड़ सकते हैं रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड

IND vs BAN ODI:  हाल ही में भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली गई जिसमें भारत को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब भारत तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 4 दिसंबर 2022 को खेला जाएगा।

इस मैच से पहले भारतीय टीम ने जमकर पसीना बहाया। ये सीरीज टीम के लिए तो जरूरी है ही साथ ही किंग खिलाड़ी विराट कोहली के पास भी एक सुनहरा मौका है जिसमें वो चाहें तो दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को पछाड़ सकते हैं।

विराट कोहली को बस करना होगा ये काम

दरअसल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली अपने कुल 71 शतक पूरे कर चुके हैं। उन्होने अपना 71वां शतक अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में लगाया था। उनके इस शतक के साथ ही उन्होंने रिकी पोंटिंग के 71 अंतर्राष्ट्रीय शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी और अब अगर कोहली इस सीरीज में एक और शतक जड़ देते हैं तो वो इस मामले में पोटिंग से भी आगे निकल जाएंगे। इसके बाद उनके आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही रहेंगे जिनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ जमकर बरसते हैं विराट का बल्ला

देखा जाए तो विराट कोहली का बांग्लादेश में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 136 रन है। वह मेजबान टीम के खिलाफ उसके घर में वनडे में 3 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। बांग्लादेश में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी विराट कोहली भारतीयों में सबसे आगे हैं।

बांग्लादेश के लिए भारत वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शाहबाज़ अहमद, केएल राहुल, ऋषभ पंत, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन

ये है शेड्यूल

पहला मुकाबला 4 दिसंबरा 2022

दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर 2022

तीसरा मुकाबला 10 दिसंबर 2022

जानकारी के लिए बता दें कि वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से और दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से खेला जाएगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts