spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

एक बार फिर पिता बनने वाले हैं विराट कोहली, एबी डिविलियर्स ने किया खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से पिता बनने वाले हैं। इसका खुलासा कोहली के खास दोस्त और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने किया है। डीविलियर्स भारत-इंग्लैंड टेस्ट के दूसरे दिन के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आए और उस दौरान उन्होंने ये बात कही।

डीविलियर्स ने किया खुलासा
डीविलियर्स ने एक फैंस के सवाल पर कहा कि मैंने कोहली को कॉल किया था और और हालचाल पूछा। इस पर विराट ने मुझे बताया कि वे अपने परिवार के साथ हैं। डिविलियर्स ने कहा कि विराट का दूसरा बच्चा आने वाला है। इस कारण वह परिवार के साथ हैं। जिसके बाद ये खबर पूरे सोशल मीडिया पर फैल गया।
अभी दो टेस्ट से विराट ने ली है छुट्टी
बता दें कि विराट कोहली 25 जनवरी से खेली जा रही भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने निजी कारणों से अपना नाम वापस लिया है। बीसीसीआई ने कहा कि कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा, सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट से बात की और फैमली रीजंस की वजह से नेशनल ड्यूटी से छुट्टी ली है। बोर्ड ने उनकी निजता का सम्मान करने की अपील भी की।
3 साल पहले बने थे पिता
इससे पहले भी विराट कोहली 11 जनवरी, 2021 को पहली बार पिता बने थे और उस दौरान ऑस्ट्रेलिया टूर बीच में छोड़कर भारत आ गए थे। कोहली ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts