Virat Kohli Viral Video: हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में विराट कोहली ने 166 रनों की बदोलत टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से जीत दिलाने में काफी महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई लेकिन भारतीय फैंस इसलिए भी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब पूरी तरह से फॉर्म में लौट चुके हैं। इसी कड़ी में विराट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो बड़ी बात कहते नजरा आ रहे हैं।
लगातार शतक लगाऊंगा
दरअसल विराट कोहली लंबे समय से शतक नहीं लगा पर रहे थे जो विराट हर दो तीन मैच के बाद शतक लगा देते थे। वो पिछले तीन सालों में एक भी शतक नहीं लगा पाए थे जिसकी झल्लाहट कई बार देखी भी गई थी लेकिन विराट कोहली ने उस वक्त कहा था जिस दिन फॉर्म में आ जाऊंगा उस दिन एक बाद एक शतक लगाऊंगा। कोहली की कही ये बात अब सच साबित होती दिख रही है क्योंकि विराट पिछले 4 मैचों में 3 शतक जड़ भी चुके हैं।
RCB का वीडियो वायरल
अगर आपको याद हो कि विराट कोहली का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो आईपीएल का बताया जा रहा है जिसमें विराट कोहली अपने फॉर्म को लेकर बात करते दिख रहे हैं। विराट ने उस वक्त कहा था कि ‘ जिस दिन मैं इस समय से बाहर निकल आउंगा उसके बाद मुझे पता है कि एक बार अगर बड़ा स्कोर खड़ा हो गया तो फिर मेरे अंदर आत्मविश्वास आ जाएगा। एक शतक आया तो फिर बैक टू बैक शतक आएंगे।
When I come out of this phase, I know how consistent I can be – Virat Kohli.
Man of his words 🐐pic.twitter.com/gygpqLJFV0
— leishaa ✨ (@katyxkohli17) January 15, 2023
When I come out of this phase, I know how consistent I can be – Virat Kohli.
Man of his words 🐐pic.twitter.com/gygpqLJFV0
— leishaa ✨ (@katyxkohli17) January 15, 2023
इसी के साथ विराट कोहली वनडे में अपना 46वां शतक लगा चुके हैं और अपने इंटरनेशनल करियर में 74 शतक पूरे कर चुके हैं। इसके बाद कहा जा सकता है कि विराट अपने बुरे दौर से बाहर निकल चुके हैं और 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में विराट अहम रोल निभाने में कामयाब हो सकते हैं।