spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Virat Kohli,INDvsPAK: पुराने तेवर के साथ पाकिस्तान के खिलाफ बोला विराट कोहली का बल्ला, रोहित शर्मा को पछाड़ा

    पाकिस्तान के खिलाफ 4 सितंबर को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने पुराने तेवर और पुराने रुतबे के साथ मैदान में नजर आए। टीम इंडिया जब मुश्किल में आई तब विराट कोहली ने केवल 44 बॉल में  60 रनों की पारी खेली और एक बढ़िया स्ट्राइक रेट के साथ भारत के स्कोर को 181 तक ले गए। लेकिन अफसोस कि कोहली का ये अंदाज भी टीम इंडिया की लाज न बचा सका। 
    दरअसल कोहली ने करीब डेढ़ महीने बाद वापसी की है तो शुरुआती दो मैच में विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी के बाद झलक दिखाई थी लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह खेले उससे साफ है कि किंग अपने पुराने तेवर में लौट आया है।
     बीते मुकाबले में जब पहला विकेट गिरा तो विराट कोहली क्रीज़ पर आए  शुरुआत में तो उन्होंने थोड़ा वक्त जरूर लिया, लेकिन फिर तेज़ी से रन बनाने शुरू कर दिए।  लेकिन भले ही कोहली के बल्ले के बोली मैच जिताने में कामयाब नहीं हो पाई हो फिर भी किंग कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। विराट अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में टीम इंडिया के ही कप्तान रोहित शर्मा को कोहली ने पीछे छोड़ दिया है।

    अब T20 में सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर 

    •    विराट कोहली- 32 
    •    रोहित शर्मा – 31 (27 अर्धशतक, 4 शतक)
    •    बाबर आजम- 27 (26 अर्धशतक, 1 शतक)

     बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया था, भारत की पहले बैटिंग आई थी। भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए, उनके अलावा रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 28-28 रन बनाए। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पाकिस्तान के सामने 182 रन का टारगेट रखा था जिसे पाकिस्तान ने आसानी से हासिल कर लिया। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts