spot_img
Friday, October 24, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    दूसरे टेस्ट मैच में ऐसी होगी विशाखापट्टनम की पिच, दोनों टीमें लगाएंगी इन खिलाड़ियों पर दांव

    पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ हारने के बाद टीम इंडिया वापसी के लिए बेताब है। विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया पिच को लेकर बड़ा दांव खेल सकती है। विशाखापट्टनम के मैदान की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होने वाली है। बताया जा रहा है कि दूसरे टेस्ट में पिच पर काफी ज्यादा टर्न देखने को मिलेगा।
    ऐसी होगी विशाखापट्टनम की पिच
    इतना ही नहीं इस मैदान की पिच पर बाउंस भी कम ही रहने की उम्मीद है। इस पिच पर भारतीय स्पिनर्स को ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। मैच के पहले दिन ही स्पिनर्स को मदद मिलना शुरू हो जाएगा। पहले टेस्ट में इंग्लैंड के स्पिनर्स ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे मेहमान टीम पिच को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होने वाली है।
    इंग्लैंड की टीम ने दी चेतावनी
    इंग्लैंड ने तो यहां तक चेतावनी दे दी है कि वो दूसरे टेस्ट में 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है। इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि दूसरे टेस्ट में युवा स्पिनर शोएब भी खेलने के लिए मौजूद रहेंगे। पहले टेस्ट में शोएब विजा नहीं मिलने की वजह से खेल नहीं पाए थे। टीम इंडिया भी स्पिनर्स के लिए मददगार पिच को देखकर बॉलिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव कर सकती है।
    कुलदीप यादव को मिलेगा मौका!
    टीम इंडिया ने पिछले मैच में अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल के अलावा दो तेज गेंदबाजों को मौका दिया था। लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज में से किसी एक को आराम दे सकती है। पहले टेस्ट में बुमराह ने 6 विकेट लिए थे। ऐसे में भारतीय टीम उन्हीं पर दांव लगा सकती है। इसके अलावा भारत को रवींद्र जडेजा की कमी भी खलने वाली है जो कि चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। जडेजा की जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts