spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    WI vs SCO: ऑस्ट्रेलिया की पिच पर नहीं चल पाया वेस्टइंडीज का बल्ला, कोच ने बताया कहां रही कमीं

    T20 World Cup 2022 WI vs SCO: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज ने अपना पहला मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला और पहले ही मुकाबले में वो बड़े उलटफेर का शिकार हो गई। दरअसल वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड के हाथों करारी शिकस्त मिली है। टीम की इस हार को लेकर कोच फिल सिमंस ने कारण भी बताया है। बता दें कि अपने पहले ही मैच में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड के हाथों 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। जो कि बेहद शर्मनाक हार है। जानिए कोच ने क्या बताई हार की वजह…

    वेस्टइंडीज की गेंदबाजी

    मुकाबले में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन पर रोक दिया था। गेंदबाजों ने अच्छा काम किया लेकिन पिच पर कैरेबियाई बल्लेबाज नतमस्तक हो गए औक वेस्टइंडीज की आधी टीम 69 रन पर पवेलियन लौट गई।

    ये रही उलटफेर की असली वजह

    वेस्टइंडीज की बुरी हार को लेकर टीम के कोच सिमंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके गेंदबाजों ने कड़ी मेहनत की लेकिन बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया। बल्लेबाजी अनप्रोफेशनल थी। जिसके लिए टीम को जागने की जरूरत है और जब हम बल्लेबाजी कर रहे हों तो जितना हो सके उतना प्रोफेशनल होना शुरू करना होगा।

    उन्होंने हार का असली कारण भी बताया, कोच के मुताबिक हु कई सॉफ्ट डिसमिसल हुए। बतौर बल्लेबाज अपने विकेट पर ज्यादा ध्यान देना होगा। क्योंकि हर बार रन रेट के साथ ऊपर होते हैं। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मैच में अपने शॉट चयन के साथ खराब थे और स्थिति के अनुसार बिल्कुल नहीं खेले यही कारण रहा की पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts