spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Women Asia Cup: एशिया कप में टीम इंडिया का धमाल, 6 ओवर में इस तरह जीत लिया मैच, 37 पर ढ़ेर हुई विरोधी टीम

Women Asia Cup: महिला एशिया कप में टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में 10 अक्टूबर को खेले गए थाईलैंड के खिलाफ मुकाबले में तो गजब ही हो गया। टीम इंडिया ने पहले बॉलिंग की और थाईलैंड को सिर्फ 37 के स्कोर पर ही समेट कर रख दिया।

भारत ने पहले की गेंदबाजी

मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया जो ऐतिहासिक साबित हुआ। टीम इंडिया को पहली सफलता तीसरे ओवर में मिली और इसके बाद थाईलैंड के विकेट गिरने का सिलसिला ही शुरू हो गया। थाईलैंड की तरफ से सिर्फ ओपनर नानापट कोंचारोकई ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं उनके अलावा सभी बल्लेबाज 10 से कम ही रन बना पाए। भारत की तरफ से

स्नेह राणा ने 3 विकेट लिए
राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट लिए
दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट झटके
मेघना सिंह ने 1 विकेट लिया

इस तरह गिरे थाईलैंड के विकेट…

1-13, 2.5 ओवर

•    2-20, 6.5 ओवर

•    3-20, 6.6 ओवर

•    4-21, 7.4 ओवर

•    5-24, 8.5 ओवर

•    6-24, 9.4 ओवर

•    7-27, 10.6 ओवर

•    8-28, 11.5 ओवर

•    9-37, 14.5 ओवर

•    10-37, 15.1 ओवर

मुकाबले में सिर्फ 38 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6 ओवर के भीतर ही जीत हासिल कर ली। इस दौरान भारत का एक विकेट भी गिरा, टीम इंडिया की तरफ से मेघना और शेफाली वर्मा ने ओपनिंग की। मेघना ने 18 बॉल में 20 रन बनाए और शेफाली वर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 12 रन बनाए।

हालांकि टीम इंडिया एशिया कप-2022 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुकी है। टीम इंडिया ने अभी तक 6 मैच खेले हैं इनमें से 5 जीत दर्ज कर प्वाइंट टेबल पर टॉप पर बनी हुई है। पाकिस्तान भी प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts