spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Women Under-19 T20 World Cup: टीम इंडिया की धाकड़ प्लेयर को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी,

    Women Under-19 T20 World Cup: हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान सीनियर टीम में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली धाकड़ प्लेयर शेफाली वर्मा को सौंपी गई है। बता दें कि अंडर-19 महिला विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी, 2023 तक खेला जाएगा।

    इसके अलावा BCCI ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की है कि अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 महिला टीम का चयन किया है।

    2023 में खेला जाएगा अंडर-19 महिला विश्व कप

    जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में 14 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 16 टीमें हिस्सा लेंगी, इसमें से भारत को दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप-डी में रखा गया है। गौरतलब है कि हर ग्रुप की टॉप 3 टीमें सुपर सिक्स राउंड में आगे बढ़ेंगी।

    29 जनवरी को होगा फाइनल मुकाबला

    ICC अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप के हर एक ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 27 जनवरी को पोटचेफस्ट्रूम में जेबी मार्क्स ओवल में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

    भारत की अंडर-19 महिला टीम

    शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), हर्षिता बसु (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts