spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Women’s Asia Cup Final: एशिया कप फाइनल में भारतीय महिला टीम की दबंगई, श्रीलंका को बुरी तरह रौंद बनी चैम्पियन

    Women’s Asia Cup Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर एशिया में अपनी दबंगई साबित कर दी है। आज यानि 15 अक्टूबर को महिला एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। इसमें टीम इंडिया ने श्रीलंकाई टीम को 8 विकेट से बुरी तरह हराया है।

    अब तक के इतिहास में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को हराने के साथ ही 7वीं बार खिताब जीता है जबकि बड़ी बात ये है कि अब तक एशिया कप के 8 ही सीजन हुए हैं। इस हिसाब से एक सीजन छोड़कर हर बार भारतीय टीम ही चैम्पियन रही है। एक सीजन बांग्लादेश ने पिछली बार ही जीता था।

    कहर बरपाती गेंदबाजी में श्रीलंका ढेर

    बता दें कि इस बार महिला एशिया कप बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया। फाइनल समेत सभी मुकाबले सिलहट में खेले गए। यहीं फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया जो कि उसके लिए गलत साबित हुआ। भारत की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई टीम की एक नहीं चल सकी और श्रीलंका ने 9 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे।

    टीम इंडिया की फिल्डिंग रही जबरदस्त

    भारतीय टीम ने फील्डिंग में भी श्रीलंकाई टीम को एकदम बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 3 खिलाड़ियों को शिकार बनाकर श्रीलंकाई टीम पूरी तरह घुटनों पर ला दिया। बाकी काम स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने कर दिया। इन दोनों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

    मंधाना ने जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी

    टीम इंडिया की शुरुआत बेहद अच्छी रही थी लेकिन 35 रन पर आकर दो विकेट गंवा दिए थे। शेफाली वर्मा 5 और जेमिमा रोड्रिग्स 2 रन बनाकर आउट हुईं लेकिन स्मृति मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ पारी को संभाला और मैच जिताकर ही लौटीं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts