spot_img
Wednesday, December 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

WTA Final: इन दो खिलाड़ियों ने WTA फाइनल में बनाई .जगह , बारबोरा और कैटेरिना का जोड़ी को भी मिला मौका

WTA Final: दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक और यूएस ओपन के फाइनल में हारने वाली ओन्स जबूर ने WTA फाइनल 2022 में जगह बना ली है। इस मुकाबले में जगह बनाने वाली ये दोनों शुरुआत खिलाड़ी हैं। दोनों खिलाड़ियों के अलावा बारबोरा क्रेजसिकोवा और कैटेरीना सिनियाकोवा की जोड़ी भी WTA फाइनल में पहुंच गई है। 

 

सीजन के आखिर में इस टूर्नामेंट का आयोजन फोर्ट वर्थ के डिकीज एरिना में हो रहा है। बता दें कि 2005 के बाद पहली बार ये प्रतियोगिता अमेरिका में हो रही है। वहीं जबूर भी पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी जबकि स्वियातेक दूसरी बार इसका हिस्सा बन रही हैं। क्रेजिसिकोवा और सिनियाकोवा की जोड़ी पिछली चैंपियन के रूप में टूर्नामेंट में उतरेंगी। दोनों ही लगातार चौथी बार साथ में इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन रही हैं। 

बता दें कि पोलैंड की खिलाड़ी स्वियातेक ने रोलांड गैरोस, इंटरनेशनल बीएनएल डी’इटालिया, मियामी ओपन, पोर्श टेनिस ग्रां प्री, कतर टोटल एनर्जीज ओपन, इंडियन वेल्स में बीएनपी परिबास ओपन में लगातार चैंपियनशिप अपने नाम की है और उन्होंने पहली बार यूएस ओपन का खिताब जीता जो उनका तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब था। 

वहीं बात करें ट्यूनीशिया की जबूर की तो उन्होने ने इस सीजन में मुटुआ मैरिड ओपन और बेट एक ओपन में अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीता। अब WTA फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली अरब महिला बन गई हैं। 

 

और पढ़िए 

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts