spot_img
Monday, October 27, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    ZIM vs AUS; वन-डे सीरीज में जिम्बाब्वे के सामने ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, लक्ष्य नहीं भेद पाई पूरी टीम; बल्लेबाज नहीं दिखा पाए बल्ले का कमाल

    तीन मैच के वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच टाउन्सविले के टोनी आयरलैंड स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज में कंगारू टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली, कंगारू की टीम मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर ने 94 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 31 ओवर में केवल 141 रनों का ही टारगेट रख पाई।  डेविड वॉर्नर के अलावा ग्लेन मैक्सवेल भी कोई 22 गेंदों पर 19 रन ही बना पाए। टीम के बाकी खिलाड़ी तो बिना बल्ला चलाए ही पवेलियन लौट गए।  

    बता दें कि जिम्बाब्वे टीम के कैप्टन रेजिस चकाब्वा ने  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच समेत कई खिलाडी पहले 10 ओवर में ही पवेलियन लौटे। वहीं स्टॉयनिस और ग्रीन भी 100 का आंकड़ा पार करने में नाकाम साबित हुए। हालांकि ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिज पर आकर डेविड वॉर्नर का साथ कुछ देर जरूर निभाया लेकिन वो भी एक अच्छा स्कोर बनाने में असफल साबित हुए। 22 गेंदों पर 3 चौके लगाने के बाद मैक्सवेल को रयान बर्ल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

    दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे,वॉर्नर ने  14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 94 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन रयान बर्ली की ताबड़तोड़ गेंदबाजी के सामने उन्होने भी घुटने टेक दिए।रयान बर्ली ने ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 5 विकेट अपने खाते में दर्ज किए।
     

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts