spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    बड़ी एमोलेड डिस्प्ले के साथ BoAt स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग, मिलेगी ये सुविधा

    boAt ने अपनी नई स्मार्टवॉच boAt Storm Pro Call को लॉन्च कर दिया है और लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि ये सबसे बड़ी एमोलेड स्क्रीन वाली स्मार्टवॉच है। इस स्मार्ट वॉच में 1.78 इंच की डिस्प्ले है। वैसे तो इंडिया में 1.8 इंच की स्क्रीन वाली स्मार्टवॉच भी है लेकिन पैनल एमोलेड नहीं है। कंपनी का कॉलिंग को लेकर ही नहीं बल्कि वॉच के लुक को लेकर भी कंपनी का दावा है कि अपनी सेगमेंट में इस वॉच का लुक शानदार है।

    कीतनी है वॉच की कीमत और फीचर्स
    boAt Storm Pro Call में 1.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। boAt Storm Pro Call के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले और कलर्स को वाइब्रेंट कलर का दावा है। boAt Storm Pro Call की स्क्रीन ब्राइटनेस के बारे में भी कंपनी का दावा है कि आउटडोर में या धूप की रौशनी में कोई परेशानी नहीं होगी। 

    इस स्मार्च वॉच का बैटरी बैकअप 10 दिन तक रहेगा। इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। कंपनी के मुताबिक  boAt Storm Pro Call को सिर्फ 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसमें आपके लिए अच्छी बात ये है कि ब्लूटूथ कॉलिंग की भी सुविधा के साथ-साथ boAt  आप 10 कॉन्टेक्ट नंबर को कॉलिंग के लिए सेव कर सकते हैं। साथ ही इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन भी दिया गया है। हेल्थ फीचर्स के तौर पर इस वॉच में 700+ एक्टिव मोड के साथ-साथ हर्ट रेट मॉनिटरिंग और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग दी गई है।

    वॉच की कीमत 3,799 रुपये रखी गई है और बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग कर दी गई है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts