spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    अब डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाना हुआ आसान, इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर घर बैठे खुद बनाएं पूरे परिवार का Digital Health Card

    आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत भारत सरकार ने डिजिटल हेल्थ कार्ड 2022 की पहल शुरू की है। हेल्थ कार्ड जरुरी इसलिए है क्योंकि ये लोगों को एक ही जगह पर उनकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री को डिजिटली सेव रखने में मदद करता है। भारत सरकार ने इस कार्ड के साथ मेडिकल रिकॉर्ड को डिजिटाइज़ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए आपको हेल्थ आईडी पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। इसके साथ ही सरकार का कहना है कि लोगों के पास किसी भी समय अपना हेल्थ रिकॉर्ड डिलीट करने का ऑप्शन भी होगा।

    डिजिटल हेल्थ कार्ड के लिए रजिस्टर करने के लिए कुछ मुख्य डॉक्यूमेंट्स की जरुरत है जिसमें नागरिकों के पास आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर, जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी और एड्रेस प्रूफ होना जरूरी है।पहले अपने डिजिटल हेल्थ कार्ड 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और फिर डिजिटल हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2022 को पूरा कर सकते हैं। बाद में एक ABHA डिजिटल हेल्थ कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    डिजिटल हेल्थ कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने का तरीका 

    स्टेप 1: सबसे पहले हेल्थ आईडी पोर्टल (https://healthid.ndhm.gov.in/) पर जाएं।

    स्टेप 2: इसके बाद आपको Create ABHA Number बटन कर क्लिक करना है।

    स्टेप 3: Aadhar Card या Driver licence में से किसी एक ऑप्शन को चुनें और Next बटन स्टेप का इस्तेमाल करें।

    स्टेप 4: इसके बाद अब अपना आधार कार्ड नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर उसमें डालें।

    स्टेप 5: अब आपके फोन पर आया OTP इसमें डालें और Next बटन पर क्लिक करें। अगले पेज में नाम, पता, फोन नंबर और बाकी जरूरी डिटेल्स भरें। इससे आपकी प्रोफाइल पूरी होगी।

    स्टेप 6: प्रोसेस पूरा होने पर आपका 14 डिजिट वाला ABHA नंबर यानि कार्ड का नंंबर बन जाएगा और आप वेबसाइट से Health ID Card डाउनलोड कर सकते हैं।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts