spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

5G Network: 5जी सेवा के लिए भारतीय ग्राहक उत्सुक, करना चाहते हैं 45 फीसदी ज्याजा खर्च

5G Network: देश के 10 करोड़ से ज्यादा लोग 2023 में 5G Network का इस्तेमाल करना चाहते हैं। ये वो लोग हैं जिनके पास ऐसे स्मार्टफोन भी हैं, जो 5जी नेटवर्क के लिए तैयार हैं। इन उपभोक्ताओं में ज्यादातर 5G Service के लिए 45 फीसदी तक ज्यादा भुगतान करने के लिए भी तैयार हैं।

दरअसल हाल ही में एक सर्वे किया गया है जिसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 5जी सेवा की उपलब्धता के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। जो लोग 5जी सेवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उनमें 36 फीसदी बेस्ट सेवाएं लेना चाहते हैं। करीब 60% लोग नई एप की उम्मीद लगाए बैठे हैं। सर्वे के मुताबिक, 5जी नेटवर्क का प्रदर्शन ही भरोसा कायम करने का काम करेगा। बता दें कि ये सर्वे शहरी भारत के 30 करोड़ स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की राय पर आधारित है। 
70% कंपनियां 5जी में करेंगी भारी निवेश
जानकारी के मुताबिक 70 फीसदी भारतीय कंपनियां अगले तीन साल में बाकी तकनीक के मुकाबले 5G पर भारी निवेश करेंगी। हालांकि, आधी कंपनियों का कहना है कि उनके पास 5G संबंधी Policy और Rules को लेकर सीमित स्पष्टता है।गौरतलब है कि ये सर्वे वित्तीय सेवाओं, सरकारी, तकनीक समेत 8 उद्योगों से जुड़ीं 56 कंपनियों पर किया गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts