spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Acer Swift Edge Launch in India: भारत में हुआ दुनिया के सबसे हल्के लैपटॉप की एंट्री, कीमत और फीचर्स एकदम धांसू

Acer Swift Edge Launch in India: भारत में दुनिया के सबसे हल्के लैपटॉप की एंट्री हो गई है जो 4K 16-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है। दरअसल लैपटॉप बनाने वाली कंपनी एसर ने भारत में अपने नए लैपटॉप Acer Swift Edge  को लॉन्च कर दिया है।

बता दें कि इस लैपटॉप का वजन मुश्किल से 1.17 किलोग्राम है और कंपनी ने इसकी बॉड़ी बनाने के लिए अलॉय मैटेरियल का इस्तेमाल किया है जो रेगुलर एल्युमीनियम से 20 परसेंट हल्का और 2 गुना मजबूत है। कंपनी का दावा है कि नोटबुक को खासतौर पर प्रोडक्टिविटी-फोकस्ड कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। खास बात है कि इसमें मुश्किल साइबर अटैक से लड़ने के लिए माइक्रोसॉफ्ट प्लूटन सिक्योरिटी प्रोसेसर भी शामिल है।

Acer Swift Edge की खासियत

इस लैपटॉप की खासियत की बात करें तो नया एसर स्विफ्ट एज 16-इंच औएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका 4K रिजॉल्यूशन है।

ये AMD Ryzen 7 6800U ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है।
लैपटॉप 16जीबी LPDDR5 RAM और 1TB PCle Gen 4 NVMe  स्टोरेज के साथ आता है।
ये साइज में बड़ा होने के बावजूद कीबोर्ड में नंबर पैड नहीं है, हालांकि बायोमैट्रिक सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट रीडर है।

कंपनी का कहना है कि Acer Swift Edge वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम फुल-एचडी वेबकैम के साथ आता है। और वीडियो कॉल के दौरान साफ आवाज के लिए लैपटॉप टेम्पोरल नॉइज रिडक्शन का सपोर्ट के साथ आता है। बात करें कनेक्टिविटी की तो 2USB type-C पोर्ट, एक य़ूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट और HDMI  पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा लैपटॉप में वाईफाई कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मिलता  है।

जानकारी के लिए बता दें कि Acer Swift Edge में 54Wh शामिल है जो 65W PD एडॉप्टर के साथ चार्ज होता है। इसके बाकी फीचर्स की बात करें तो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 के साथ विंडो 11 होम, स्टीरियो स्पीकर और एक साल की इंटरनेशनल वारंटी शामिल हैं।

Acer Swift Edge की कीमत

भारत में Acer Swift Edge की कीमत की बात करें तो ये 1,24,999 रुपये है और आप इसे एसर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर अमेजन से भी खरीद सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts