spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Best Desert Coolers: गर्मी का ‘घमंड’ तोड़ देंगे ये कूलर, कूलिंग ऐसी कि एसी को हवा नहीं आने देंगे

    Best Desert Coolers: भयंकर गर्मी और पसीना, ऐसे में जीना मुहाल हो जातै है लेकिन पारा तो लुढ़कने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में पारा कम करने के लिए समय रहते जुगाड़ कर लिया जाए तो बेहतर है। अगर ये इंतज़ाम सस्ते में हो जाये तो क्या ही कहना? दरअसल गर्मी से बचने एक लिए Air Cooler बेहतरीन तरीका हो सकता है। आजकल तो बाजार में ऐसे कूलर आ रहे हैं जो एसी को भी मात दे रहे हैं।

    इन दिनों कई कूलर काफी पॉपुलर है जिनकी कीमत और फीचर्स भी काफी कम है। इसी की वजह से ये कूलर हर किसी की पहली पसंद बन गए हैं। इन कूलर में आपको अलग-अलग टैंक कैपेसिटी मिलती है साथ ही कूलर को एक जगह से दूसरी जगह भी आसानी से ले जाया जा सकता है। बता दें कि इन Desert Coolers की मोटर आम कूलर की तुलना में ज्यादा पावरफुल है और इन कूलर्स के मेन्टेन्स का भी कोई खास खर्चा नहीं है। अब आपको कूलर लेने से पहले नीचे दी गई लिस्ट को देख लेना चाहिए।

    Best Desert Coolers के कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    अगर आप अपने घर के लिए एक नया एयर कूलर खरीदना चाह रहे हैं तो चलिए आपको कम कीमत में आने वाले Air Coolers के बारे में बताते हैं। इस लिस्ट में Crompton, Bajaj, Havells के एयर कूलर्स आते हैं। चलिए इनके फीचर्स के बारे में बताते हैं।

    Crompton Ozone Desert Air Cooler- 55L

    इस एयर कूलर में आपको 55 लीटर का वाटर टैंक मिलता है और इसका पंप काफी लम्बे समय तक चलता है। इस कूलर की खास बात ये है कि ये बहुत जल्दी आपके घर को एसी से भी ज्यादा ठंडा कर देता है। आप इस कूलर को सिर्फ 10700 रुपये में खरीद सकते हैं।

    Havells Altima Air Cooler

    हैवल्स का ये कूलर पॉवरफुल एयर देता है। ये कूलर आपका कमरा बहुत जल्दी ठंडा कर देता है और इसकी स्मेल फ्री हनी कोंब है। इस कूलर की बॉडी काफी प्रीमियम क्वालिटी की है। आप इस कूलर को सिर्फ 9998 रुपये में खरीद सकते हैं।

    Bajaj Desert एयर कूलर

    इस कूलर के साथ आपको 2 साल की वारंटी मिलती है। इस कूलर में आपको 3 स्पीड कंट्रोल मिलता है। और सबसे खास बात है कि इसमें टर्बो फैन टेक्नोलॉजी दी गई है। 8560 रुपये में आने वाला ये कूलर
    70 फ़ीट तक पावरफुल एयर दे सकता है।

    MoonAir एयर कूलर

    मून एयर का ये 65 लीटर की कैपेसिटी वाला कूलर घर के लिए काफी सूटेबल है। अगर कीमत की बात करें तो आप इसे 5999 रुपये में खरीद सकते हैं और इसके लिए ज्यादा रख रखाव की जरूरत नहीं है।

    Novamax Rambo एयर कूलर

    नोवामैक्स का ये कूलर काफी तगड़े फीचर्स और अच्छी क्वालिटी के साथ आ रहा है, यूजर्स भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं। पसंद के चलते कूलर को 4.5 स्टार की रेटिंग दी गई है।

    यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts