spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Air Purifier Mask:जहरीली हवा से बचाएंगे ये डिवाइस, जानें कितनी है कीमत, कैसे करते हैं काम

Air Purifier Mask: दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में लगातार एयर पॉप्यूशन बढता ही जा रहा है। हालात ये है कि लोगों का सांस लेना मुहाल होता जा रहा है, दमघोंटू हो चुकी हवा में लोगों को अपने बचाव के लिए किसी ना किसी गैजेट की मदद लेनी पड़ रही है। ऐसे में कुछ डिवाइस हैं जो सांस नहीं बल्कि साफ हवा फेफड़ों तक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं।

अब खराब हो चुकी हवा में सांस लेने के लिए आप हाई-टेक मास्क से लेकर पर्सनल एयर प्यूरीफायर तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

चलता फिरता एयर प्यूरीफायर डिवाइस

ये डिवाइस आपको पॉल्यूशन से बचने के लिए सबसे अच्छा पोर्टेबल ऑप्शन मास्क है। ये एक हाई-टेक मास्क है जो हवा को बिल्कुल साफ कर देगा, इसका नाम है LG PuriCare वियरेबल एयर प्यूरीफायर।  

इसे मास्क ना कहकर एयर प्यूरीफायर कहें तो गलत नहीं होगा  क्योंकि कंपनी इसे मास्क नहीं मानती है। अमेजन पर ये प्रोडक्ट फिलहाल 6,998 रुपये में मिल रहा है।

ION बेस्ड पर्सनल एयर प्यूरीफायर

दूसरे डिवाइस की बात करें तो ये Air Tammer पर्सनल एयर प्यूरीफायर है जो HEPA फिल्टर के साथ आता है। इसे बहुत से लोग इस्तेमाल करते हैं। अमेजन आप इस डिवाइस को सिर्फ 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि ये डिवाइस बैटरी पर काम करता है और इसकी चार्जिंग के लिए USB पोर्ट दिया गया है।

तो ये दोनो डिवाइस आपको हवा में घुलते जहर से बचा सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts