spot_img
Wednesday, September 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Air Purifier Tips: अगर एयर प्यूरीफायर में दिखने लगे ये बदलाव तो दोबारा चलाने की गलती पड़ सकती है भारी

Air Purifier Tips: आजकल आबादी बढ़ने की वजह से सड़कों पर वाहन ज्यादा हो गए हैं और इसकी नताजी ये है कि काफी ज्यादा प्रदूषण हो गया है जो स्वास्थ्य के लिए खतरा बन जाता है। सर्दियों के मौसम में प्रदूषण पर्यावरण में ही बना रहता है और इसके चलते स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आने लगती हैं। ये समस्या ना हो और बच्चों और बुजुर्गों पर ज्यादा असर ना पड़े तो इसके लिए लोग अपने घरों में एयर प्यूरीफायर लगा लेते हैं। अगर आप एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है क्योंकि अगर आप इन सावधानियों को नहीं बरतते हैं तो काफी दिक्कत हो सकती है और इसके बारे में आपको पता भी नहीं चलेगा। ये हैं कुछ जरूरी टिप्स जिन्हें आप को फॉलो करना चाहिए।

 एयर प्यूरीफायर के लिए बरतें ये सावधानियां

एयर प्यूरीफायर इस्तेमाल करने के दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इससे ज्यादा आवाज ना आए और अगर आवाज बहुत ज्यादा आ रही है तो समझ जाए कि इसमें किसी तरह की दिक्कत आ रही है और इसे तुरंत ही बंद कर देना चाहिए।

कई एयर प्यूरीफायर में फिल्टर बदलने के लिए सिग्नल और इंडिकेटर दिया जाता है और अगर आप इसे नजरअंदाज करते हैं तो मान लें कि इससे एयर प्यूरीफायर खराब हो सकता है साथ ही आपकी घर की एयर क्वालिटी में भी सुधार नहीं होगा।
ध्यान रखें कि एयर प्यूरीफायर को कभी भी ऐसी जगह पर नहीं रखना चाहिए जहां घर की मेन एंट्री हो क्योंकि ऐसे में एयरपोर्ट फर्क बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
अगर आपको लगता है कि एयर प्यूरीफायर का फिल्टर एक बार ही लगाया जाता है तो आप गलत हैं क्योंकि ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपके एरिया की एयर क्वालिटी कैसी है, जहां पर आप रहते हैं अगर वहां की एयर क्वालिटी अच्छी नहीं है तो एयर प्यूरीफायर का फिल्टर कुछ ही महीनों में खराब हो जाता है और आपको इसे बदलना पड़ेगा।

इस बात भी ध्यान रखें कि अगर आप लगातार अपने एयर प्यूरीफायर हो चला रहे हैं और 1 साल से ऊपर का समय हो गया है तो इसका इस्तेमाल करना तुरंत ही बंद कर देना चाहिए क्योंकि ये सिर्फ चल रहा है लेकिन कितनी एयर क्लीन कर रहा है इस बात की कोई भी गारंटी नहीं है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts