spot_img
Wednesday, September 3, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Airtel: Airtel Free में दे रहा है ये कूपन्स, काफी कमाल का है ये ऑफर!

इन दिनों हर कंपनी अपने यूजर्स को कोई न कोई ऑफर जरूर दे रहा है। फिर चाहे वो कोई मोबाईल कंपनी हो या फिर टेलीकॉम कंपनी। फेस्टिवल सीजन भी शुरु होने वाला है तो ऐसे में यूजर्स के पास डिस्काउंट पाने का सुनहरा मौका है। इसी कड़ी में Bharti Airtel भी कस्मटर्स के लिए खास ऑफर लेकर आया है। फेस्टिव सीजन से पहले कस्टमर्स को रिचार्ज कूपन्स दिए जाएंगे। इसके लिए कंपनी ने PepsiCo India के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी Mountain Dew, Mirinda, 7UP, Slice या Tropicana PET खरीदने पर Airtel रिचार्ज कूपन्स देगी। 

इसमें कस्टमर्स को 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक के रिचार्ज कूपन्स दिए जाएंगे। PepsiCo India के स्पेशल एडिशन बोटल्स पर Airtel Thanks ऐप का डिस्काउंट कोड होगा, बोटल के रिवर्स साइड में इसकी पूरी डिटेल्स मिल जाएगी। PepsiCo प्रोडक्ट के लेबल पर यूजर्स को एक 12-अंक वाला डिस्काउंट कोड मिलेगा। इस ऑफर का फायदा Airtel के प्रीपेड कस्टमर्स उठा सकते हैं बशर्ते इस कूपन कोड का इस्तेमाल आपको Airtel Thanks ऐप पर करना होगा और Minimum रिचार्ज अमाउंट 99 रुपये का होना चाहिए. 

हर यूनिक मोबाइल नंबर के लिए डिस्काउंट कोड को दो बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है। Airtel और PepsiCo का ये ऑफर कंज्यूमर्स के लिए फरवरी 2023 तक के लिए ही वैलिड रहेगा। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है कि Airtel पार्टनरशिप की घोषणा कर रहा है। पहले भी कंपनी बेवरेज और स्नैक्स कंपनियों के साथ Airtel पार्टनरशिप कर चुकी है।  

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts