spot_img
Saturday, October 25, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Amazon Discount Offer: इस लैपटॉप पर मिल रहा धांसू ऑफर, 10,999 रुपये में खरीदें 79,000 रुपये वाला क्रोमबुक

    Amazon Discount Offer: अगर आप कम कीमत में एक बढ़िया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो हम आपको एक बढ़िया ऑप्शन बता रहे हैं। दरअसल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर HP Chromebook का रिन्यूड प्रोडक्ट 87 परसेंट के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है वो भी सिर्फ 10,999 रुपये में घर लाया जा सकता है।

    (Renewed) HP Chromebook 11A G6 EE 11.6 inches HD Chromebook की कीमत

    इस लैपटॉप की कीमत 79,000 रुपये है लेकिन 87 परसेंट डिस्काउंट के साथ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये एक रिन्यूड लैपटॉप है।

    लैपटॉप पर EMI और बैंक ऑफर

    अगर आप ईएमआई पर लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए हर महीने कम से कम 526 रुपये देने होंगे और इसके अलावा बैंक ऑफर्स की बात करें तो Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 250 रुपये का कैशबैक दिया मिल सकता है।

    लैपटॉप की वारंटी

    HP Chromebook 11A के इस रिन्यूड लैपटॉप की वारंटी उतनी तो नहीं होगी जितनी एक नए लैपटॉप की होती है। हालांकि इसके साथ आपको 6 महीने की वारंटी दी जा रही है।

    क्या होता है रिन्यूड प्रोडक्ट

    आपको बता दें कि रिन्यूड प्रोडक्ट को पूरी तरह से टेस्ट किया जाता है और ठीक से चलने के लिए तैयार किया जाता है। वैसे इन लैपटॉप में टूट-फूट जैसा कुछ नहीं होता है और इसके साथ न्यूनतम 6 महीने की मैन्यूफैक्चरर वारंटी दी जाती है।

    इसके बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें 11.6 इंच का एचडी एसवीए एंटी-ग्लेयर स्क्रीन दी गई है। साथ ही AMD A4-9120C प्रोसेसर दिया गया है। 16GB eMMC स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi और Bluetooth 4.2 दिया गया है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts