spot_img
Thursday, September 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Amazon Prime Gaming: भारत में जल्द लॉन्च होगा जबरदस्त गेमिंग प्लेटफॉर्म, नेटफ्लिक्स को देगा टक्कर

Amazon Prime Gaming: जल्द ही भारत में अमेजन अपना पीसी गेमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकता है। इस गेमिंग प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने से कंपनी नेटफ्लिक्स गेम्स को टक्कर दे सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि अमेजन का गेमिंग प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम गेमिंग के नाम से जाना जाएगा।

इसके अलावा बताया जा रहा है कि Amazon ने 2020 में अपनी फ्लैगशिप गेमिंग सर्विस पेश कर दी है जो कि स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है। अगर आपको लगता है कि इस सर्विस का आपने इस्तेमाल नहीं किया है तो आपको बता दें कि ये सर्विस भारत के अलावा कई देशों में मिल रही है।

अब माना जा रहा है कि अमेजन भारत में प्राइम गेमिंग को लॉन्च कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि फिलहाल कंपनी ने ऑफिशियली इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

अमेजन वेबसाइट पर प्राइम गेमिंग पेज

बता दें कि ऋषि अलवानी नाम के एक टिप्स्टर ने गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए बताया था कि अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर प्राइम गेमिंग नाम से एक खास पेज तैयार किया जा रहा है। जिसपर अगर आप क्लिक करेंगे तो एक त्रुटि विकल्प दिखाई देगा। अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि ये साइट भारत में कब से लॉन्च होगी।

नहीं देनी होगी एक्स्ट्रा फीस

खास बात ये है कि इसके लिए यूजर्स को कोई अलग से फीस नहीं देनी होगी। इस बारे में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा बल्कि Amazon Prime मेंबरशिप वाले यूजर्स इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें कि कंपनी ने अमेरिका में प्राइम गेमिंग पर गेम लॉन्च किए हैं।

अमेजिंग अमेरिकन सर्कस

•          रोज राईडल वेयरवॉल्फ शैडो (Rose Riddle 2: Werewolf Shadow)

•          स्पीन्च (Spinch)

•          ब्रदर्स- ए टेल ऑफ टू संस Brothers: A Tale of Two Sons

•          डॉर्स- पैराडॉक्स (Doors: Paradox)

•          डेजर्ट चाइल्ड (desert child)

नेटफ्लिक्स को मिलेगी सीधी टक्कर

बता दें कि नेटफ्लिक्स ने भारत में मोबाइल गेमिंग लॉन्च कर दी है जो गूगल प्ले स्टोर पर है। इन ऐप्स को आपके नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ साइन इन किया जा सकता है, जिसे नेटफ्लिक्स यूजर्स फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts