spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Android App: अपने फोन से तुरंत डिलीट कर दें ये 9 ऐप्स, हो सकती है खरतनाक

    Android App: एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Mailware या Adwares के बारे में तो हम बहुत सुनते हैं, लेकिन Apple या iOS से जुड़े ऐसे मामले कम हैं। ऐपल अपने डिवाइसेस में यूजर्स की Security और Privacy का खास ख्याल रखता है। कम से कम थर्ड पार्टी ऐप्स के लिए तो ऐसा कहा ही जा सकता है और कंपनी इसी वजह से खुद को एंड्रॉयड से बेहतर बताती है। 

    हाल ही में Researchers की टीम ने Android नहीं बल्कि Apple App Store पर कुछ खतरनाक ऐप्स पाए हैं। HUMAN’s Satori Threat Intelligence & Research टीम ने 9 ऐसे ऐप्स का पता लगाया है, जो iPhone में ‘कई तरह के Advertising Fraud कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपके फोन में ये ऐप्स हैं तो इन्हें तुरंत डिलीट कर दें। 

    इन ऐप्स को करें डिलीट

    Fire-Wall
    Loot the Castle
    Ninja Critical Hit
    Racing Legend 3D
    Rope Runner
    Run Bridge
    Shinning Gun
    Tony Runs
    Wood Sculptor

    ऐसे करते हैं अपना काम

    अच्छी बात ये है कि रिसर्चर्स को कोई भी Security risk नहीं मिला है हालांकि, बैकग्राउंड में ऐप्स के चलने से बैटरी और फोन की परफॉर्मेंस पर असर जरूर पड़ेगा। रिसर्चर्स का कहना है कि डेवलपर्स इन ऐप्स के काम करने के तरीकों को अपडेट कर सकते हैं, इसलिए इन्हें डिलीट करना ही बेहतर ऑप्शन होगा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts