Anti-Sleeping System: जब भी आप नई कार खरीदने जाते हैं तो पहले उस कार के बारे में पूरी रिसर्च करते हैं। जैसे कि कार के फीचर्स और सेफ्टी। वैसे तो एक कार में तमाम सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं लेकिन फिर भी कई बार किसी कारण से एक्सीडेंट देखने को मिल जाते हैं। ऐसी ही एक वजह है नींद आना। कोई कार कितने भी सेफ्टी फीचर्स से लैस क्यों न हो लेकिन ड्राइवर की एक मामूली सी गलती भारी पड़ सकती है। देखा जाए तो आजकल कार में आपको कई सारे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें आपको 6 एयरबैग्स से लेकर सीट बेल्ट अलार्म और कई तरह के सेंसर दिए गए हैं। कुछ कार में तो ADAS का फीचर भी आने लगा है। ये फीचर कार एक्सीडेंट की संभावना को कम कर देता है।
लेकिन समस्या की बात ये है कि ड्राइविंग के वक्त झपकी आना या आंख लग जाना कई बार कार ऐसे में एक्सीडेंट होने के चांज सबसे ज्यादा होते हैं। इसलिए हाल में कार एक्सीडेंट में मशहूर उद्योगपति साइरस मिस्त्री के निधन के बाद से सेफ्टी पर चर्चा बढ़ गई है। ऐसे में एक किसी गैजेट की तलाश की गई जो ड्राइवर को नींद आने पर अलर्ट कर सके। रिसरर्ज करने पर एक प्रॉडक्ट मिला है, जो कार चलाते वक्त ड्राइवर की नींद को भगा सकता है। उसका नाम है एंटी स्लीप अलार्म।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर एंटी स्लीप अलार्म सिस्टम मिल रहा है जो ड्राइवर को नींद आने पर अलर्ट कर देगा. इस टूल की कीमत महज 499 रुपये है. यानी ये टूल आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा। इसे आप Amazon और Flipkart दोनों ही प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। बस आपको इन्हें अपने कान पर लगाना होता है जो नींद आने पर ड्राइवर को अलर्ट करते हैं।
इस तरह काम करता है Anti Sleep Alarm सिस्टम
इस सिस्टम को इस तरह के डिजाइन किया गया है कि जैसे ही पहने वाला ज्यादा थका होता ये उसे अलर्ट करता है। इसमें आपको स्विच ऑन ऑफ बटन दिया गया है। जैसे ही आपका सिर एक निर्धारित एंगल के बाद झुकता है तो ये अलार्म करता है। ऐसा होने से ड्राइवर की नींद टूट जाती है। हालांकि इस तरह के किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले थोड़ी जांच पड़ताल जरूर कर लें।
और पढ़िए –
मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें