spot_img
Thursday, October 23, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Apple Record: ऐप्पल ने मचाई भारत में धूम, फोन की बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड

    Apple Record: प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ऐप्पल के प्रोडक्ट को भारत में खूब पंसद किया जाता है। यही कारण है कि ऐपल भारत में आईफोन बिक्री के लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। बता दें कि ये पहली बार है जब iPhone भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बना है। वैसे तो दुनियाभर में Apple के प्रोडक्ट को पसंद किया जाता है लेकिन भारत में पिछले साल यानी 2022 में iPhone की खूब डिमांड रही है और इसी के चलते iPhone बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बनकर उभरा है।

    iPhone 13 की रही धूम

    दरअसल मार्केट रिसर्च फर्म counterpoint रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 2022 की आखिरी तिमाही में iPhone 13 की जमकर बिक्री हुई है। दरअसल इस तिमाही में भारत में फेस्टिवल सीजन होता है जहां लोग दीवाली, दशहरा और नौरात्र पर जमकर नई चीजों की खरीददारी करते हैं।

    iPhone 14 के मुकाबले iPhone 13 की भारी डिमांड

    वैसे तो फेस्टिवल सीजन से पहले iPhone 14 लॉन्च हो गया था और ये बिक्री के लिए भी उपलब्ध था लेकिन भारतीयों ने iPhone 14 की जगह iPhone 13 को जमकर खरीदा। इसकी वजह रही कि iPhone 14 के मुकाबले iPhone 13 की कम कीमत रही है।

    कितना रहा मार्केट शेयर

    आपको बता दें कि iPhone 13 की कुल बेचे गए स्मार्टफोन में अकेले 4 फीसदी हिस्सेदारी रही है। इसके बाद Samsung Galaxy M13 और Xiaomi Redmi A1 स्मार्टफोन का नंबर आता है, इन दोनों की हिस्सेदारी करीब 3 फीसद रही है। लेकिन iPhone 13 की सबसे ज्यादा बिक्री के बाद एक मिथक टूट गया जिसमें भारत को बजट स्मार्टफोन का मार्केट माना जाता था। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल इसी तिमाही में बजट स्मार्टफोन Realme C11, Oppo A54, Galaxy M12, Redmi Note 10s भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन रहे।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts