spot_img
Wednesday, August 20, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Apple Watch Discount: ऐप्पल वॉच पर गजब का ऑफर दे रहा है फ्लिपकार्ट, सिर्फ4000रुपये में ऐसे करें Order

Apple Watch Discount: आज के समय में हर कोई चाहता है कि वो ऐप्पल का फोन रखे और ऐप्पल वॉच पहनें। लेकिन कई बार बजट की वजह से ये शौक पूरा नहीं हो पाता है। ऐसे में अगर आप Apple Watch खरीदना चाहते हैं और बजट साथ नहीं दे रहा है तो चिंता की बात नहीं है क्योंकि आज आपको 20,000 रुपये वाली Apple Watch Series 3 सिर्फ 4000 रुपये में खरीदने का तरीका बताने जा रहे हैं। दरअसल Apple Watch Series 3 (GPS, 38mm) स्मार्टवॉच Flipkart पर 20,000 रुपये में बिक्री के लिए लिस्टेड है। जान लें क्या है ऑफर…

Apple Watch Series 3 (GPS, 38mm) डिस्काउंट

बता दें कि Apple Watch पर 16,990 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप पूरे एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा लेते हैं तो Apple Watch Series 3 (GPS, 38mm) आप सिर्फ 4000 रुपये में खरीद पाएंगे। अगर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर खरीदते हैं तो 5 फीसद छूट पर खरीदा जा सकेगा। साथ ही वॉच को 3,484 रुपये हर महीने की किस्त पर खरीदा जा सकेगा।

Apple स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन्स

अगर इस वॉच के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो

Apple Watch Series 3 (GPS, 38mm) स्मार्टवॉच GPS सपोर्ट के साथ आती है।
इसमें आपको Retina display मिलेगा।
खासियत ये है कि ये वॉच स्विमप्रूफ है यानि तैरने पर वॉच खराब नहीं होगी।
वॉच स्टोर और स्ट्रीम म्यूजिक सपोर्ट दिया गया है।
वॉच में इमर्जेंसी SOS सपोर्ट दिया गया है।
वॉच में नोटिफायर, फिटनेस और आउटडोर मोड दिए गए हैं।
इसके अलावा वॉच में 18 घंटों का बैटरी रनिंग टाइम मिलेगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts