spot_img
Saturday, October 25, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Apple Watch ने बचाई एक महिला की जान, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें क्या है पूरा मामला

    Apple Watch: भारतीय मार्केट में स्मार्टवॉच की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में ज्यादातर लोग अब स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करने लगे हैं. इसी कड़ी में आपको बताने जा रहे हैं एप्पल (Apple) स्मार्टवॉच (Apple Smartwatch) के बारे में जिसकी वजह से एक महिला की जान बचाई गई है. वहीं इस वॉच में कंपनी ने कई एडवांस्ड फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. इतना ही नहीं इस वॉच की वजह से आपके शरीर में होने वाली उथल पुथल की जानकारी भी तुंरत आपको मिल जाती है.

    Apple Watch

    आपको बता दें कि Apple Watch में कई बेहतरीन हेल्थ फीचर्स मौजूद होते हैं. इन्हीं हेल्थ फीचर्स के चलते फ्लाइट में ट्रैवल करने वाली एक महिला की जान बचाई गई. दरअसल यह घटना 9 जनवरी को हुई थी जब एक महिला ब्रिटेन से इटली की हवाई यात्रा कर रही थी. वहीं फ्लाइट उड़ने के बाद जब विमान हजारों फिट ऊंचाई पर था तक महिला की अचानक तबियत बिगड़ने लगी जिस कारण से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

    दरअसल ब्रिटेन से फ्लाइट पर बैठने के बाद महिला को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. वहीं उस फ्लाइट में एक डॉक्टर भी यात्रा कर रहे थे. डॉक्टर ने महिला की जांच की और उसके हाथ में एप्पल वॉच देखी जिसकी मदद से डॉक्टर ने महिला की हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक किया. वहीं इस वॉच की मदद से महिला की मेडिकल हिस्ट्री का भी पता चला. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला पहले से ही दिल की मरीज थी.

    उसके बाद डॉक्टर ने फ्लाइट क्रू को जानकारी दी कि उन्हें इलाज की जरूरत है. डॉक्टर ने ऑक्सीजन लेवल को कंट्रोल करने के लिए फ्लाइट क्रू मेंबर से ऑक्सीजन सिलेंडर मांगा और इमरजेंसी लैंडिंग करने को कहा. वहीं करीब एक घंटे के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. तब तक डॉक्टर ने महिला की एप्पल वॉच और क्रू से प्राप्त ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद से महिला के ऑक्सीजन लेवल (Oxygen Level) को कंट्रोल करके रखा था.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts