spot_img
Saturday, September 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Black Friday Sale: दुनियाभर के देशों में क्यों है खास ब्लैक फ्राईडे सेल,जानिए क्या है बंपर डिस्काउंट

Black Friday Sale: नवंबर के आखिरी शुक्रवार के साथ ही दुनियाभर के देशों में ब्लैक फ्राईडे सेल की शुरुआत हो चुकी है। थैंक्सगिविंग के साथ इस दिन की शुरुआत हो जाती है जो अगले 4 दिनों तक चलती है। बता दें कि इस दिन से लोग क्रिसमस की शॉपिंग की शुरुआत कर देते हैं इसलिए बड़े ब्रांड और शॉपिंग मॉल ब्लैक फाईडे के साथ सेल के जरिए बंपर डिस्काउंट और ऑफर मिलते हैं। अब इस कल्चर ने अब ब्लैक फ्राईडे सेल का रुप ले लिया है।

इस सेल का क्रेज अब भारत में भी बढ़ रहा है और अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो आप 24 नवंबर से 27 नवंबर तक फैशन, इलेक्ट्रॉनिक, स्मार्टफोन, मेकअप, होम अप्लाइंस जैसे प्रोडक्ट्स पर भारी भरकम डिस्काउंट ले सकते हैं।

Delhi-NCR वालों के लिए सेल

बता दें कि भारत में भी लोगों के बीच ब्लैक फ्राईडे सेल का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के अलावा अपने पास के शॉपिंग मॉल और बड़े स्टोर में सेल का लाभ उठा सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर के बड़े बाजारों में बड़े ब्रांड के स्टोर्स अपने प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं। जहां इस सेल और डिस्काउंट की जानकारी पहले से साझा की है।

सेल को लेकर खास तैयारी

इस ब्लैक फ्राईडे सेल को लेकर शॉपिंग मॉल्स और बड़े ब्रांड ने खास तैयारियां कर ली है। इन दिनों शॉपिंग मॉल में भीड़ बढ़ जाती है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बड़े मॉल्स में भी सेल को लेकर धूम मची है। नोएडा के सेक्टर 18 के GIP मॉल ,Pacific मॉल ग्रेटर नोएडा के वैनिस मॉल में ब्लैक फ्राईडे सेल पर अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं।

यहां लगी है ब्लैक फ्राईडे सेल

बता दें कि ब्लैक फ्राईडे सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, होम केयर, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ-साथ कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है। Amazon, Flipkart, Jio Mart जैसे तमाम ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको ब्लैक फ्राइडे सेल का ऑप्शन मिल जाएगा। प्रोडक्ट्स पर बेस्ट डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो बिना देर किए शॉपिंग मॉल की तरफ चल पड़ें।

इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही छूट

इस सेल को लेकर विजय सेल्स, क्रोमा, सैमसंग, नाइका लाइफस्टाइस, रियालंस ट्रेंड, फुटवेयर ब्रांड वुडलैंड, Puma,टाटा Tata CLiQ Luxury जैसे सभी बड़े ब्रांड बंपर डिस्काउंट,गिफ्ट और कैशबैक ऑफर कर रहे हैं। इसके अलावा आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म या फिर शॉपिंग मॉल्स जाकर होम डिकोर से लेकर पर्सनल ग्रूमिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर होम अप्लाइंस, स्मार्टफोन हो या फिर टीवी-फ्रीज हर किसी प्रोडक्ट पर भारी छूट का फायदा ले सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts