spot_img
Wednesday, August 20, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Blaupunkt Boombox: मार्केट में हुई धमाकेदार बूमबॉक्स की एंट्री, दमदार स्पीकर्स और प्रोफेशनल माइक्रोफोन मिलेगा;जान लें कितनी होगी कीमत

Blaupunkt Boombox: जर्मन ऑडियो ब्रांड Blaupunkt ने एटोमिक सीरीज में अपने लेटेस्ट BB25 और BB50 बूमबॉक्स लॉन्च कर दिया है। कंपनी के दोनों बूमबॉक्स दमदार हैं और इनमें एक से बढ़कर एक खूबियां शामिल मिल रही हैं। इन खूबियों के सहारे ही ग्राहकों को म्यूजिक का एक नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलने वाला है। ये दोनों बूमबॉक्स छोटे एरिया को पार्टी प्लेस में बदलने की काबलियत रखते हैं। बूमबॉक्स को दमदार ऑडियो और स्टाइलिश डिजाइन के साथ मार्केट में पूरी तरह से तैयार करके उतार दिया गया है और कंपनी ने इसपर काफी काम किया है।

क्या है बूमबॉक्स की खासियत

अगर खासियत की बात करें तो BB25 और BB50 बूमबॉक्स एक नेक्स्ट लेवल ऑडियो एक्सपीरियंस देने वाला है। इस बूमबॉक्स से म्यूजिक सुनने के बाद आपको नहीं लगेगा कि ऑडियो कम है। BB25 एक बेहतरीन 35 वाट म्यूजिक एक्सपीरियंस देता है जबकि BB50 बूमबॉक्स 50 वाट के साथ और भी मजेदार बना देता है। इन दोनों ही बूम बॉक्स में यूजर्स को बेस के साथ क्रिस्टल क्लियर डीप ऑडियो क्वॉलिटी दी गई है।

इसके अलावा दमदार परफॉर्मेंस के लिए दोनों बूमबॉक्स हाई परफॉर्मेंस बैटरी के साथ मिलते हैं। इनमें आपको BB25 में 3000mAh की दमदार बैटरी है और BB50 में 4500mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी TurboVolt तकनीक सपोर्ट के साथ दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि BB25 और BB50 की बिल्ट-इन RGB लाइट्स के साथ एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतर बना देता है क्योंकि रात के समय अगर आउटडोर में पार्टी करनी हो और कैरोके म्यूजिक का मजा लेना चाहते हैं तो उस दौरान ये एम्बिएंट लाइटिंग माहौल को और ज्यादा बेहतर बना सकते हैं। अगर बात कीमत की करें तो Blaupunkt BB25 की कीमत 3,999 रुपये और BB50 की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts