spot_img
Monday, November 3, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Budget Laptop: HP से लेकर Dell तक, एक लाख वाले ये लैपटॉप यहां मिल रहे कौड़ियों के भाव, अभी उठाएं मौके का फायदा

    Budget Laptop: भारतीय मार्केट में एक बेहतरीन पॉवरफुल प्रोसेसर से लैस लैपटॉप की डिमांड हमेशा रहती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ धांसू लैपटॉप ((Refurbished Budget Laptop) के बारे में जिन्हें आपको बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं. हालांकि इनकी कीमत एक लाख रुपए के आसपास रहती है लेकिन डिस्कॉउंट के बाद आप इन्हें कौड़ियों के भाव खरीद सकते हैं. इस लिस्ट में एचपी से लेकर डेल तक के लैपटॉप शामिल हैं.

    Budget Laptop HP Chromebook C640

    आपको बता दें कि एचपी (HP) के इस लैपटॉप की असल कीमत करीब 89,999 रुपए है. लेकिन ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर इस लैपटॉप का सेंकड हैंड मॉडल काफी सस्ती कीमत में बेचा जा रहा है. इसे आप यहां से महज 18,999 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं इस लैपटॉप की कंडिशन पर काफी शानदार है और इस लैपटॉप पर कंपनी करीब 6 महीने की वारंटी दे रही है.

    Budget Laptop

    Lenovo ThinkPad

    लेनोवो के इस लैपटॉप की असल कीमत 89,999 रुपए रखी गई है लेकिन अमेजन पर इस लैपटॉप का सेकंड हैंड मॉडल महज 15,399 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं इस लैपटॉप को भी एक्सपर्ट द्वारा टेस्ट किया गया है. इसकी कंडिशन भी काफी बेहतरीन है और कंपनी इसपर 6 महीने की वारंटी भी प्रदान करा रही है.

    Dell Latitude 7390 (Refurbished)

    डेल का ये लैपटॉप भी एक जबरदस्त लैपटॉप माना जाता है. वैसे इस लैपटॉप की असल कीमत 78,500 रुपए है लेकिन आप इसे अमेजन पर से मात्र 25,499 रुपए देकर खरीद सकते हैं.

    इसके अलावा इस लैपटॉप पर भी ग्राहकों को 6 महीने की वारंटी दी जा रही है और इसकी कंडिशन भी काफी शानदार है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो अमेजन इंडिया से आप बेहद कम कीमत में इन लैपटॉप को खरीद सकते हैं. साथ ही इनपर आपको कई बैंक ऑफर्स भी देखने को मिल जाएंगे.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts