spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Call Drop: 50 फीसदी से ज्यादा उपभोक्ता कॉल ड्रॉप से परेशान, इतने फीसदी लोग कर रहे वाई-फाई से कॉल

    Call Drop: पहले 2जी, 3जी फिर 4जी का दौर आया लेकिन अब देश 5जी के दौर की तरफ बढ़ रहा है। नेटवर्किंग में इतने बदलाव आ जाने का बाद भी नेटर्क की क्वालिटी की समस्या का हल नहीं निकल पाया है। 5जी के दौर में भी नेटवर्क की गुणवत्ता के लिहाज से हालात खराब हैं।हाल ही में करीब 339 जिलों में सर्वे किया गया है जिसमें 56 फीसदी उपभोक्ता कॉल ड्रॉप और खराब नेटवर्क से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं।4जी नेटवर्क में भी इंटरनेट नहीं चलना, मोबाइल में नेटवर्क पूरा दिखना, लेकिन कॉल नहीं लगना या एक-दूसरे की आवाज न सुन पाना जैसी आम समस्या है।

    एक लोकल सर्कल के सर्वे के मुताबिक, 82 फीसदी लोगों ने कहा कि वे खराब नेटवर्क के चलते कॉल के लिए वॉइस ऑवर इंटरनेट प्रोटोकॉल यानी वीओआईपी के लिए वाई-फाई या डाटा का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा 37 फीसदी लोगों का कहना है कि पिछले तीन महीने में उनकी 50 फीसदी तक कॉल ड्रॉप हुईं। इस रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से 91 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्होने इस तरह की समस्याओं का सामना किया है तो वहीं 56 फीसदी लोगों का कहना ये था कि उनके इलाकों में ये समस्या बेहद गंभीर है। 

    और पढ़िए  –

    ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

    फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

    लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts