spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Cat Paw Cute Handwarmer: हीटर को भी फेल कर देगा ये डिवाइस, कीमत सिर्फ 389रुपये

Cat Paw Cute Handwarmer: सर्दियों में हाथ पैर ठंडे होने की दिक्कत लगभग हर किसी के साथ आती ही है। चाहें कितना भी कंबल में बैठ जाएं पैर और हाथ तो ठंडे हो ही जाते हैं। इस परेशानी से निजात पाने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या करते हैं। पैरों में मौजे और हाथों में दस्ताने भी पहनने के बाद ठंड से छुटकारा नहीं मिलता है। लेकिन इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए हम आपके लिए एक छोटी-सी और काफी असरदार डिवाइस लेकर आए हैं। दरअसल ये एक हैंडवार्मर है जो अमेजन पर है और इसकी कीमत 500 रुपये से भी कम है।

कौन-सा ये डिवाइस और क्या है इसका खासियत

दरअसल जिस डिवाइस के बारे में हम बात कर रहे हैं तो वो देखने में एक बिल्ली के पंजे जैसा है और डिवाइस का नाम Cat Paw Cute Handwarmer है। ये बेहद ही पोर्टेबल है जिसे आप कहीं भी अपने साथ बैग में रखकर आसानी से ले जा सकते हैं। जिन लोगों के हाथ सर्दियों में बहुत ठंडे हो जाते हैं ये उनके लिए एकदम सही हैं। इसकी कीमत की बात करें तो सिर्फ 389 रुपये में खरीदा जा सकता है।

मिल रहा है ये ऑफर

इसके साथ खरीदने पर आपको फ्री डिलीवरी और 10 दिन का रिटर्नेबल ऑफर दिया जा रहा है। इस हिसाब से अगर आपको ये प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो 10 दिन में वापस कर सकते हैं। इस डिवाइस का मैटेरियल प्लास्टिक का है और ये बैटरी से चलता है। आपको इसमें इन-बिल्ट 2400 एमएएच की बैटरी दी गई है, साथ ही यूएसबी डाटा केबल भी दिया गया है।

खास बात ये है कि डिवाइस चंद सेकेंड्स में ही गर्म हो जाता है। इस मशीन में एक बटन दिया गया है जिसे लॉन्ग प्रेस करने पर ओपन हो जाता है। हाई टैम्प्रेचर से लो टैम्प्रेचर तक ले जाना के लिए हल्का प्रेस करना होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि ये डिवाइस बेहद ही लाइटवेट है जो आपके हाथ में आ जाता है। आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सकता है। इससे सिर्फ अपने हाथ ही नहीं बल्कि पैर भी गर्म कर सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts