spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Clothes Dryer: अब गीले कपड़ों की टेंशन खत्म, ये मशीन मिनटों में सुखा देगी कपड़े, जानें कितनी है कीमत

    Clothes Dryer: देश में सर्दीयों का मौसम अपने अंतिम दौर में चल रहा है. इसके बाद पतझड़ शुरू होने वाला है. लेकिन सर्दीयों में लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब उनके कपड़ें जल्दी नहीं सूखते हैं. ऐसे में ऑफिस जाने वाले लोगों को इसमें काफी परेशानी होती है. इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपके गीले कपड़ें मिनटों में सूख जाएंगे.

    Clothes Dryer

    आपको बता दें कि यह एक Mini Dryer है जिसकी मदद से आपके गीले कपड़े आसानी से सूख जाते हैं. वहीं इसे कैरी करना भी आसान है. आप इसे अपने बैग में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं.

    Auslese Portable Clothes Mini Dryer

    इस ड्रायर में आपको ट्यूब मोड दिया जाता है जिसमें आप शूज, सॉक्स, कपड़े, बेड जैसे सामानों को आसानी से मिनटों में सुखा सकते हैं. ये एक पोर्टेबल डिवाइस है जो 400W की पावर के साथ मार्केट में उपलब्ध है. वैसे इसकी असल कीमत 8,999 रुपए है लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया (Amazon India) से आप इसे 50 प्रतिशत के डिस्कॉउंट के बाद महज 4480 रुपए में खरीद सकते हैं.

    Avira Electric Portable Clothe Dryer

    ये भी एक बेहतरीन ड्रायर माना जाता है जिसे बाजार में खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें आपको रैपिड ड्राइंग टेक्नोलॉजी मिलती है. वैसे इसकी असल कीमत 11,999 रुपए है लेकिन आप इसे 35 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 7,799 रुपए में अमेजन से खरीद सकते हैं. इस डिवाइस को आप कहीं भी ले जा सकते हैं.

    Xpressdryr Aurate Pro Max Portable

    इसके बाद यह भी एक चर्चित ड्रायर है जिसकी मार्केट में खूब डिमांड है. इस ड्रायर में आप अपने बच्चों के कपड़ों को भी आराम से सुखा सकते हैं. आपको बता दें कि इस डिवाइस की एमआरपी 8,555 रुपए रखी गई है लेकिन अमेजन पर इस डिवाइस पर 44 प्रतिशत का डिस्कॉउंट चल रहा है जिसके बाद आप इसे मात्र 4799 रुपए देकर खरीद सकते हैं.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts