spot_img
Tuesday, December 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Coca-Cola Phone: कोई सॉफ्ट ड्रिंक नहीं बल्कि धांसू स्मार्टफोन लेकर आ रही है कोका-कोला,सामने आई तस्वीर

Coca-Cola Phone: भारत में सॉफ्ट ड्रिंक निगम कोका-कोला कोई सॉफ्ट ड्रिंक नहीं बल्कि एक नया डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी स्मार्टफोन ब्रांड के साथ मिलकर काम करने की तैयारी में है। दरअसल एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसके पिछले हिस्से पर सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी का लोकप्रिय लॉगो Coca-Cola नजर आ रहा है।

एक टिपस्टर के मुताबिक सॉफ्ट ड्रिंक कोका-कोला एक स्मार्टफोन ब्रांड के साथ कौलेब करके फोन ला रही है। हालांकि टिपस्टर ने फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन कहा जा रहा है कि ये रियलमी का फोन हो सकता है।

 Coca-Cola फोन का डिजाइन

तस्वीर के मुताबिक हैंडसेट के डिजाइन को देखने से पता चलता है जो रियलमी की तरफ इशारा करता है। इस फोन के बैक पैनल के दाईं तरफ कोका-कोला लॉगो दिख रहा है। ऐसे में ये तो साफ है कि कोई ऐसा स्मार्टफोन आने वाला है जो कोका-कोला की साझेदारी या उससे जुड़े किसी विज्ञापन के तौर पर होगा। फोन पर दो रिंग डिजाइन का कैमरा नजर आ रहे है और लेफ्ट साइट वॉल्यूम बटन और राउंड एज भी नजर आ रहा है।

 Coca-Cola फोन के फीचर्स

अगर बात करें इस आगानी फोन के फीचर्स की तो इसके बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है। सिर्फ इस फोन का रेंडर लीक हुआ है जिससे डिजाइन का पता चला है। अगर 91Mobiles की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो लीक रेंडर का डिजाइन बिल्कुल Realme 10 4G की तरह है।

इसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि कोका-कोला और रियलमी के बीच पार्टनरशिप की हो सकती है। ये कहना भी गलत नहीं होगा क्योंकि पहले भी कंपनी स्पेशल एडीशन को लॉन्च कर चुकी है और भारत में ये फोन साल के आखिर तक पेश किया जा सकता है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts